Ahmedabad to London Flight

Ahmedabad to London Flight: अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट रद्द, उड़ान से ठीक पहले पता चली खामी

Ahmedabad to London Flight: अहमदाबाद में पिछले हफ्ते हुए वीभत्स विमान हादसे के बाद काफी सतर्कता बरती जा रही है. अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना होने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट रद्द कर दी गई है क्योंकि उड़ान से पहले इसमें खराबी आ गई थी. हालांकि फ्लाइट के रद्द होने से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा है.

सूत्रों का कहना है कि विमान हादसे के बाद पहली बार एअर इंडिया की कोई फ्लाइट (AI-159) लंदन के लिए जा रही थी, लेकिन रवानगी से पहले फ्लाइट की जांच की गई और उसमें तकनीकी खराबी पाई गई. इसके बाद उसे उड़ान भरने के लिए रद्द कर दिया गया. यह उड़ान कब होगी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. यह फ्लाइट कल जाएगी या नहीं, इस पर भी कुछ नहीं कहा गया है.
हादसे के बाद बदला फ्लाइट नंबर
मिली जानकारी के मुताबिक, उड़ान भरने से पहले ही फ्लाइट में खराबी का पता चला, जिसके बाद फ्लाइट को रद्द कर दिया गया. हालांकि फ्लाइट रद्द होने से वहां मौजूद कई यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस फ्लाइट में ज्यादातर लोग राजकोट, आणंद, हलोल, खंभात के यात्री हैं.

फ्लाइट रद्द किए जाने के संबंध में यात्रियों ने बताया कि एअर इंडिया की टीम ने कहा कि फ्लाइट रद्द कर दी गई है. AI 171 नंबर की जगह विमान को अब AI 159 नंबर दिया गया है.

सुबह से ही उड़ान को लेकर हो रही थी देरी
मिली जानकारी के अनुसार, इस फ्लाइट को आज दोपहर 1:10 बजे उड़ान भरनी थी. लेकिन सुबह से ही फ्लाइट को लेकर देरी से चल रही थी. हालांकि, अब इस फ्लाइट को खराबी की वजह से रद्द कर दिया गया है.पिछले हफ्ते गुरुवार को अहमदाबाद के मेघानीनगर में हुए विमान हादसे के बाद एअर इंडिया की फ्लाइट में लगातार खराबी आ रही है.

दूसरी ओर, हादसे के बाद से कई विमानों में उड़ान के दौरान तकनीकी खामियां आ रही हैं. हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली आ रही फ्लाइट में खराबी आने की वजह से उसे वापस लौटना पड़ा तो अमेरिका से मुंबई आ रही फ्लाइट को कोलकाता में अपने सभी यात्रियों को उतारना पड़ा. इस बीच मस्कट से होते हुए कोच्चि से दिल्ली जा रही एक फ्लाइट की नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है.

कोच्चि से दिल्ली आ रही फ्लाइट की नागपुर में लैंडिंग
हालांकि इस विमान में बम रखने की धमकी दी गई थी. जानकारी मिलने के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और बीडीडीएस स्क्वाड और पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है. फिलहाल अब तक कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है.

नागपुर के डीसीपी लोहित मतानी ने इस बारे में बताया कि बम की धमकी मिलने के बाद मस्कट-कोच्चि-दिल्ली से उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 2706 को नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. सभी यात्रियों को फ्लाइट से उतार दिया गया है, फिलहाल जांच जारी है, अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1