6th Central Pay Commission

एम्स के पांच हजार नर्सिंग कर्मचारी गये अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

वैश्विक महामारी Corona से जंग के बीच AIIMS नर्सिंग यूनियन ने वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। इस वजह से AIIMS के 5 हजार Nurses Union हड़ताल पर चले गए हैं। ड्यूटी पर तैनात Nurses Union मरीजों को असहाय छोड़कर वार्ड से बाहर निकल गए। इससे AIIMS में हड़कंप मच गया। AIIMS के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने महामारी के बीच नर्सों की हड़ताल और वेतन बढ़ोतरी की मांग को अनुचित करा दिया है और इस घटना को AIIMS के लिए शर्मसार करने वाला करा दिया।

डॉ. रणदीप गुलेरिया ने Nurses Union से ड्यूटी पर वापस लौटने की अपील की। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि AIIMS के सभी कर्मचारियों ने Corona के दौर में बेहतरीन काम किया है। दुर्भाग्य से नर्सिंग यूनियन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने वर्ष 2020 को नर्स व एएनएम का साल घोषित किया है। दुनिया Corona की महामारी के कारण युद्ध जैसी स्थिति से गुजर रही है। नर्सों ने भी मरीजों की सेवा के लिए दिन रात काम किए हैं। वास्तविक Nurses Union अपने मरीजों व Corona से पीड़ित स्वास्थ्य कर्मचारियों को वार्ड में असहाय छोड़कर हड़ताल नहीं कर सकते। Nurses Union की 23 मांगे थी। सभी मांगे पूरी की जा चुकी हैं।


छठे वेतन आयोग के अनुसार मूल वेतन निर्धारण की एक मांग पर नर्सिंग यूनियन का जोर अधिक है, उसे पूरा किया जा चुका है। अब सातवें वेतन आयोग को लागू किया जा रहा है। Nurses Union के साथ बैठम में बताया गया था कि उनकी व्याख्या सही नहीं है। फिर भी सरकार ने व्यय विभाग से उस पर विचार करने के लिए कहा।

मुश्किल वक्त में वेतन बढ़ोतरी की मांग

डॉ. गुलेरिया ने कहा कि ऐसे समय में जब देश लोगों की जान बचाने के लिए महामारी से लड़ रहा है। अब यह लड़ाई कुछ ही माह की है। क्योंकि Corona का टीका आने वाला है, जो इस महामारी का निदान साबित होगा। ऐसे मुश्किल वक्त में यूनियन ने हड़ताल की। वैसे भी देश के सामने कई चुनौतियां हैं। लोगों की नौकरियां जा रही है। वहीं नर्सिंग यूनियन वेतन बढ़ाने की मांग कर रही है।
यूनियन का आरोप, मांगे नहीं हुई पूरी

Nurses Union के अध्यक्ष हरिश काजला ने कहा कि छठे वेतन आयोग से संबंधित कुछ मांगों को लेकर पिछले साल 16 अक्टूबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक हुई थी। जिसमें एम्स के निदेशक भी शामिल थे। उस बैठक में मांगें पूरी करने का आश्वासन मिला था, जो अब तक पूरी नहीं हुई। पिछले माह 13 नवंबर को AIIMS प्रशासन को सूचना दी गई थी 16 दिसंबर से नर्सिंग कर्मचारी हड़ताल करेंगे। इस बीच AIIMS ने निजी कंपनी के माध्मय से अनुबंध पर नर्सों की नियुक्ति शुरू कर दी। इस वजह से सोमवार को ही हड़ताल शुरू कर दी गई।


एम्स में भर्ती हैं करीब 250 कारोना मरीज

AIIMS के ट्रॉमा सेंटर व झज्जर स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (एनसीआइ) को मिलाकर करीब 250 Corona के मरीज भर्ती हैं। इसके अलावा दिल, किडनी, लिवर की बीमारियों, कैंसर सहित विभिन्न रोगों से पीड़ित सैकड़ों मरीज भर्ती हैं। जिनकी मुश्किलें बढ़ गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1