AIR INDIA के कर्मचारियों ने 50% हिस्‍सेदारी के लिए लगाई बोली, हर कर्मचारी देगा 1 लाख रुपये

सरकारी एयरलाइन कंपनी एअर इंडिया (Air India) 69 हजार करोड़ रुपये से ज्‍यादा के कर्ज में फंसी है। अब इसे बचाने के लिए एअर इंडिया के ही कर्मचारी (Air India Employees) आगे आए हैं। कंपनी के वरिष्ठ कर्मचारियों के एक ग्रुप ने एअर इंडिया को खरीदने के लिए बोली में हिस्‍सा लिया है। एअर इंडिया के 209 कर्मचारियों के इस ग्रुप ने अमेरिका की एक प्राइवेट इक्विटी फर्म इंटरअप्‍स (Interups Inc) के साथ साझेदारी में सरकारी एयरलाइन में 50% हिस्सेदारी खरीदने के लिए बोली लगाई है। इंटरअप्‍स के चेयरमैन लक्ष्मी प्रसाद (Laxmi Prasad) ने इसकी पुष्टि की है।

एअर इंडिया के वरिष्‍ठ कर्मचारियों के ग्रुप में शामिल हर व्‍यक्ति बोली के लिए एक-एक लाख रुपये का योगदान देगा। अगर सब कुछ ठीक रहता है तो देश के कॉरपोरेट इतिहास का यह पहला मामला होगा, जब किसी सरकारी कंपनी को उसके ही कर्मचारी खरीद लेंगे। हालांकि, पायलट और केबिन क्रू का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठनों ने अपने सदस्यों को कर्मचारी बोली में भाग नहीं लेने की सलाह दी है। बोली प्रक्रिया का नेतृत्व एअर इंडिया की कॉमर्शियल डायरेक्टर मीनाक्षी मलिक कर रही हैं। इनके मुताबिक, पुराने कर्मचारी पूरी तरह इस मुहिम में साथ देंगे। इस मुहिम में शामिल 200 से ज्‍यादा कर्मचारी एक-एक लाख रुपये जुटा रहे हैं। एअर इंडिया में कुल 14 हजार कर्मचारी है।

एअर इंडिया के लिए बोली लगाने की समय सीमा आज यानी 14 सितंबर को खत्‍म हो गई है। इस बीच खबरें आईं कि टाटा, अडानी और हिंदुजा ने इसे खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इनमें से किसी ने भी ऐसा नहीं कहा है। बता दें कि सरकार ने एअर इंडिया के लिए बोली लगाने की समयसीमा नहीं बढ़ाई है। हालांकि, सरकार ने एअर इंडिया के लिए बोली लगाने वालों के लिए इन्टीमेशन तारीख को बढ़ाकर 5 जनवरी तक कर दिया है, जो पहले 29 दिसंबर तक थी। यह शॉर्टलिस्ट किए गए बोलीदाताओं के नामों की घोषणा की तारीख है। फिजिकल बिड 29 दिसंबर तक होनी चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1