यूपी में कोरोना संक्रमण के 102 नये मामले, अबतक आकड़ा 3467 पहुंचा

उत्तर प्रदेश में Coronavirus संक्रमण के रविवार को 102 नये मामले आने के साथ ही राज्य में अब तक सामने आए कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,467 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन में बताया गया कि रविवार शाम तक 102 नये मामले संक्रमण के आये। बुलेटिन में बताया गया कि रविवार को 154 नये मरीजों के इलाज के बाद छुट्टी दिये जाने के साथ ही अब तक 1,653 लोग पूर्णतया स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं जबकि Corona संक्रमण की वजह से 79 लोगों की मौत हुई है। 1,735 लोगों का इलाज चल रहा है। बुलेटिन के अनुसार Corona संक्रमण से ग्रस्त 1,173 तबलीगी जमात के या उनसे संबद्ध लोग हैं।

बुलेटिन में बताया गया कि Corona संक्रमण की वजह से सबसे अधिक 24 मौतें आगरा में हुई हैं । मेरठ में 13, मुरादाबाद में सात, कानपुर नगर में छह, मथुरा और फिरोजाबाद में चार—चार, अलीगढ में तीन, झांसी, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में दो—दो, प्रयागराज, एटा, मैनपुरी, बिजनौर, कानपुर देहात, अमरोहा, बरेली, बस्ती, बुलंदशहर, लखनऊ, वाराणसी और श्रावस्ती में एक—एक व्यक्ति की मौत Coronavirus संक्रमण की वजह से हुई है । बुलेटिन के अनुसार पृथक वार्ड में 1,830 लोग भर्ती हैं जबकि पृथक वास केंद्रों में 8,952 लोग रखे गये हैं। इससे पहले प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं को बताया कि कल पूल टेस्टिंग में 273 पूल लगाये गये और 1,365 नमूनों की जांच की गयी।

उन्होंने बताया कि महत्वपूर्ण बात ये है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा विभाग के द्वारा एक व्यवस्था बनाई गयी है, जिसमें अस्पतालों के लिए परामर्शदाता संस्थान को नामित किया गया है । प्रसाद ने बताया कि Covid-19 चिकित्सालय में डाक्टरों को अगर किसी मरीज की चिकित्सा में दिक्कत आती है और उन्हें मार्गदर्शन चाहिए तो हर क्षेत्र के लिए परामर्शदाता संस्थान है । उन्होंने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए मेडिकल कालेज, मेरठ में समर्पित टीम होगी । दिक्कत आने पर वहां विशेषज्ञों से परामर्श ले सकते हैं और चिकित्सा के बारे में पूछ सकते हैं। अगर वहां समाधान ना हो तो एसजीपीजीआई, लखनऊ से संपर्क किया जा सकेगा ।

प्रमुख सचिव ने बताया कि मध्य क्षेत्र के लिए मेडिकल कालेज, कानपुर की टीम से संपर्क किया जा सकेगा। वहां मल्टी स्पेशियेलिटी टीम होगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह पूर्वांचल के लिए Covid केयर चिकित्सालय प्रयागराज मेडिकल कालेज की विशेष टीम से सलाह ली जा सकेगी। अगर वहां से तसल्ली नहीं होती तो BHU, वाराणसी की स्पेशियेलिटी टीम से परामर्श ले सकते हैं। प्रसाद ने बताया कि इस सिस्टम को ‘इलेक्ट्रानिक Covid केयर सपोर्ट नेटवर्क’ नाम दिया गया है। इससे Covid मरीजों की चिकित्सा गुणवत्ता में काफी सुधार आएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1