YES बैंक: सुभाष चंद्रा, अनिल अंबानी समेत अन्य को मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED का समन

बीते दिनों यस बैंक पर गहराए संकट के बाद जहां पूर्व एमडी राणा कपूर को हिरासत में ले लिया गया था वहीं अब इस मामले में ED ने अपनी जांच को और आगे बढ़ाते हुए हर छोटे बड़े कंपनी के मालिको से पूछताछ करने जा रही है जिसने आरोपी पूर्व एमडी राणा कपूर के एमडी रहते हुए यस बैंक से लोन लिया था। लेकिन अब तक लोन नहीं चुकाया गया। इसी कड़ी में सबसे पहले DHFL कंपनी के मालिकों से ED के अधिकारी आज पूछताछ करेंगे। आपको बता दे DHFL ने पर यस बैंक से 3700 करोड़ का लोन लेने और उसके बदले राणा कपूर की बेटियों की कंपनी को 600 करोड़ रुपए गलत तरीके से लोन देने का आरोप है।

इस कड़ी में जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन और एस्सेल ग्रुप के सुभाष चंद्रा से भी 18 मार्च को ED पूछताछ करेगी। वहीं रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी भी इससे अछूते नहीं हैं अनिल अंबानी और  कॉक्स एंड एम्प कंपनी के पीटर केरकर से 19 मार्च को इस विषय पर पूछताछ की जाएगी। इंडिया बुल्स के समीर गहलोत को ईडी अधिकारियों ने 20 मार्च को समन जारी किया है। इसके अलवा अवंता रियल्टी प्रमोटर के मालिक गौतम थापर से भी ED 21 मार्च को पूछताछ करेगी।  

इस तरह से कि प्रवर्तन निदेशालय ने उनस सभी बड़ी कंपनियों के लेनेदेन की बारीकी से जांच कर रही है जिन्हें राणा कपूर के MD रहते करोड़ो के लोन दिए गए। इतना ही नहीं आने वाले दिनों में वोडाफोन आइडिया , आईएल एंड एम्प, सीजी पावर और अन्य कंपनियों के प्रमुखों को ED की ओर से समन जारी किया जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1