Yaas Alert in Bihar IMD forecast

बिहार में यास तूफान से कई जिलों में भारी बारिश,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बंगाल की खाड़ी में उठे यास तूफान की वजह से बंगाल और ओड़िशा के साथ-साथ बिहार के विभिन्न जिलों में भी Weather में बदलाव दिख रहा है। बिहार के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक यास तूफान के कारण बिहार के कई जिलों में अगले 3-4 दिनों तक Weather ऐसा ही बना रह सकता है। IMD महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि बिहार, सब हिमालयन पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी आज और कल भारी से भारी बारिश हो सकती है। झारखंड में भी आज और कल भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने एक दिन पहले भी चक्रवाती तूफान की वजह से बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में बारिश का अनुमान जारी किया था। विभाग के वैज्ञानिकों ने 26 से 30 मई तक इस तूफान के कारण Weather में बदलाव की संभावना जताई थी। तूफान के कारण भारी बारिश, तेज हवा, वज्रपात, पेड़ों का टूटना, जलजमाव और बिजली सप्लाई बाधित रहने की आशंका जताई गई थी। इसलिए सभी संबंधित विभागों को चक्रवाती तूफान को ध्यान में रखते हुए अग्रिम व्यवस्था करने का निर्देश दे दिया गया है।

यास चक्रवात का असर बिहार के कई हिस्सों में देखने को मिल रहा है। नवादा, लखीसराय, दरभंगा, मधुबनी समेत कई जिलों में पिछले 2 दिनों से तेज हवाओं के साथ-साथ बारिश हो रही है। बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ-साथ रुक-रुककर बारिश हो रही है। Weather में अचानक आए परिवर्तन से लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन निचले इलाकों में जलजमाव से परेशानी भी हो रही है। दक्षिण बिहार के अधिकतर हिस्सों में यास तूफान का असर पड़ा है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक तूफान के कारण अगले तीन-चार दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इसलिए जिला प्रशासन ने लोगों से बेवजह घरों से बाहर न निकलने की अपील की है। संबंधित जिलों में DM विभागीय अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं। SP ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की थी। प्रभावित इलाकों में माइकिंग भी कराई जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1