ब्रिटेन: भगोड़े जाकिर नाइक के पीस टीवी पर भारी जुर्माना, नफरत फैलाने का आरोप

भारत के भगोड़े विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक के टीवी चैनल पीस टीवी और पीस टीवी उर्दू चैनल पर ब्रिटेन में मीडिया पर निगरानी रखने वाली संस्था वॉचडॉग ‘ऑफकॉम’ ने पौने दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। जाकिर नाइक पर आरोप है कि वो पीस टीवी में अपने प्रसारणों के जरिए ब्रिटेन में हत्याओं को भड़काने और नफरत फैलाने का काम करता है। इस बाबत ऑफकॉम की ओर से एक बयान भी जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि ऑफकॉम ने पीस टीवी उर्दू पर 2 लाख पाउंड और पीस टीवी पर एक लाख पाउंड का जुर्माना लगाया है, ये जुर्माना देश के ब्रॉडकास्टिंग नियमों को तोड़ने के एवज में लगाया गया है। आपको बता दें कि जाकिर नाइक का पीस टीवी उर्दू और पीस टीवी अंतरराष्ट्रीय सैटेलाइट चैनल्स हैं, इन चैनलों पर इस्लामिक आस्था से जुड़े मजहबी कार्यक्रम ब्रिटेन में प्रसारित किए जाते हैं।

बता दें विवादित इस्लामिक प्रचारक नाइक घृणा फैलाने वाले भाषणों से कट्टरपंथ को बढ़ावा देने और धनशोधन के मामले में भारत ने उसे भगोड़ा घोषित किया है। जाकिर नाइक 2016 में भारत से मलेशिया चला गया था, जहां उसे स्थायी निवास की अनुमति मिल गई थी। भारत ने उसके प्रत्यर्पण के लिए पिछले सप्ताह मलेशिया सरकार से औपचारिक रूप से अनुरोध किया था। उसके ‘आपत्तिजनक व्यवहार’ के कारण 2010 में ब्रिटेन में उसके प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1