भारतीय रेल ने किया एलान, यात्री गाड़ियों के परिचालन पर 30 जून तक रोक

आज से देशभर में लॉकडाउन का चौथा चरण लागू हो गया है। जो अगले 31 मई तक जारी रहेगा। ऐसे में इस बार कुछ सेक्टर्स को काफी हद तक छूट दी गई है तो वहीं कुछ सेक्टर्स में पहले के जैसे ही पाबंदी लागू रहेगा। बात करें भारतीय रेल की तो लॉकडाउन-4 के दौरान श्रमिक स्पेशल, दूसरे स्पेशल ट्रेन, पार्सल सेवाएं और मालगाड़ियों का परिचालन जारी रहेगा, लेकिन अगले 30 जून तक सभी नियमित यात्री गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। यानी अन्य पैसिन्जर्स ट्रेन सेवा को फिलहाल शुरू नहीं किया जाएगा। बता दें बीते 25 मार्च से ही पार्सल सेवा और मालगाड़ियों को छोड़कर अन्य सभी सवारी गाड़ियों का परिचालन बंद है। हालांकि प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य तक ले जाने के लिए रेलवे ने 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही आम लोगों के लिए भी 15 जोड़ी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को चलाया जा रहा है। इस बाबत भारतीय रेल की ओर से कहा गया है कि ‘‘रेल परिचालन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह लॉकडाउन के तीसरे चरण के अनुरूप ही रहेगा। श्रमिक स्पेशल और 15 जोड़ी दूसरी स्पेशल ट्रेनें चलती रहेंगी। वहीं पार्सल सेवा और मालगाड़ी भी चालू रहेगी।’’

आपको बता दें फिलहाल हवाई उड़ानें बंद रहेंगी। वहीं मेट्रो सेवाएं, स्कूल-कॉलेज और होटल-रेस्तरां भी बंद रहेंगे। सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम पहले की तरह बंद रहेंगे। लेकिन स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और स्टेडियम को बिना दर्शकों के खोलने की इजाजत दे दी गई है। धार्मिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक आयोजनों पर भी पाबंदी जारी रहेगी।  

आपको बता दें देश में कोरोना के मरीजों की संख्या दिन-दुगनी रात चौगुनी बढ़ रही है। अब देश में कुल कोरोना पॉजिटिस का आंकड़ा 1 लाख से ज्यादा हो चुकी है। वहीं मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है बता दें अब तक देशभर में कुल 2872 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 34 हजार 108 लोग ठीक भी हुए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1