BRICS और SCO समिट हुआ रद्द, कोरोना संकट के मद्देनजर लिया गया फैसला

पूरा विश्व इस वक्त कोरोना वायरस महामारी की चपेट में है। साल की शुरूआत से ही विश्व के करीब 212 देशों में कोरोना कहर बरपा रहा है। अब तक लाखों की जान जा चुकी है। पूरी दुनियां में होने वाले सारे ही आयोजन रद्द कर दिए गए हैं। अब कोरोना महामारी को देखते हुए BRICS और SCO समिट को भी रद्द कर दिया गया है। रद्द हुई BRICS और SCO समिट की नई तारीखों की घोषणा कोरोना संक्रमण के थमने के बाद ही होने की उम्मीद है। बता दें BRICS समिट में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका देश शामिल होते हैं। ये एक प्रभावशाली समूह है जो 3.6 अरब लोगों का प्रतिनिधित्व करता है। इस समूह का कुल जीडीपी 16 हजार 600 अरब डालर है। सूत्रों की माने तो इस साल रद्द हुए BRICS समिट में कोरोना महामारी से निपटने और गिरती अर्थव्यवस्था को नियंत्रण में लाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की जानी थी।

बता दें चीन ने BRICS देशों से पूरी दुनियां में फैले कोरोना महामारी से निपटने के लिए एकजुट रहने की बात कही है, और साथ ही इस संकट से निपटने के लिए सही कदम उठाने पर विचार करने को कहा है। इस बाबत चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर कहा कि दुनिया के कई हिस्सों में कोविड-19 के तेजी से प्रसार ने पूरे विश्व में लोगों की जान और स्वास्थ्य को गंभीर खतरे में डाल दिया है। इससे दुनिया भर में लोगों की आवाजाही बाधित हुई है। इस गंमीर स्थिती से साथ मिलकर निपटने की जरूरत है।


Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1