Computers and Technology

World Emoji Day: फेसबुक ने लॉन्च की बोलने वाली इमोजी, ऐसें करें इस्तेमाल

वर्ल्ड इमोजी डे आज यानी 17 जुलाई को देशभर में मनाया जाएगा। इससे एक दिन पहले Facebook ने नई Emoji को लॉन्च किया है। इसे SoundMojis के नाम से जाना जाएगा। Facebook ऐसा करने वाली पहली कंपनी बन गयी है। इससे यूजर का चैटिंग एक्सपीरिएंस मजेदार हो जाएगा। SoundMojis को Facebook Messenger में रोलआउट किया गया है। इस बाबत Facebook ने शुक्रवार यानी 17 जुलाई को जानकारी दी है। कंपनी के दावे के मुताबिक Soundmojis एक नेक्स्ड लेवल Emoji हैं, जो यूजर को Emoji के साथ एक साउंड क्लिप के साथ मैसेज भेजने की सुविधा उपलब्ध कराएंगी। यूजर्स के पास किसी भी Emoji के साथ कई तरह के साउंड को जोड़ने की सुविधा होगी। इसमें ताली बजाने से लेकर क्रिकेट, ड्रमरोल और जोरदार हंसी शामिल है।

  • रोजाना करीब 2.4 बिलियन मैसेज को emojis के साथ भेजे जाते हैं। Emoji के साथ कई सारे कलर और वाइब्रेशन को शामिल करने का विकल्प होगा। Facebook Messenger के वाइस प्रेसिडेंट Loredana Crisan ने बताया कि जो बात शब्दों से नहीं कही जा सकती है, उसे Emoji से कहना आसान होता है। लेकिन अब आपकी Emoji भी बात कर सकती है। आप इमोजी के साथ क्या साउंड भेजना चाहते हैं, उसे ऐड करने का भी विकल्प होगा।
  • Facebook Messenger के SoundMoji का इस्तेमाल करने कि लिए यूजर को सबसे पहले Messenger app ओपन करना होगा।
  • फिर चैटिंग बार के टाइपिंग एरिया पर टैप करना होगा। इसके बाद स्माइली फेस पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद एक्सप्रेशन मेन्यू खुल जाएगा। इसके बाद लाउड स्पीकर आइकन खोलना होगा।
  • इसके बाद यूजर Emoji साउंड को भेजने से पहले प्रीव्यू कर पाएंगे।
  • इसके बाद यूजर अपनी पसंदीदा साउंडमोजी को भेज पाएंगे।
  • Facebook ने बताया कि कंपनी साउंडमोजी की एक पूरी लाइब्रेरी लॉन्च करेगी, जहां कई सारे साउंड को सेलेक्ट किया जा सकेगा। इसे चरणबद्ध तरीके से रोलआउट किया जाएगा। इसमें नये साउंड इफेक्ट और साउंड बाइट्स शामिल होंगी। हर एक साउंड के लिए एक अलग इमोजी होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1