World Brain Tumour Day 2021

World Brain Tumour Day 2021: आज है विश्‍व ब्रेन ट्यूमर दिवस,जानिए इस रोग के लक्षण

World Brain Tumour Day 2021: आज दुनिया भर में ब्रेन ट्यूमर दिवस मनाया जा रहा है. यह हर साल 8 June को मनाया जाता है। इसे मनाने का मकसद यही है कि लोग Brain Tumour जैसी गंभीर समस्या के बारे में जानें और जागरूक हों, ताकि इससे बचाव हो सके। Brain Tumour की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। रेडिएशन के संपर्क में अधिक समय तक रहने वालों और Smoking करने वाले लोगों को Brain Tumour होने का अधिक खतरा रहता है। यही वजह है कि लोगों को इसके खतरों के प्रति आगाह किया जाता है। इस दिन कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करके और रैलियां निकाल कर लोगों को जागरूकता किया जाता है।

विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस का इतिहास
विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस हर साल 8 जून को मनाया जाता रहा है। पहली बार इसे जर्मन Brain Tumour एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया था। यह संगठन लोगों को Brain Tumour के बारे में जागरूक करने का काम करता है। ताकि ज्‍यादा से ज्‍यादा लोग इस बीमारी के लक्षणों को जानें और समय पर इसका उपचार करा सकें। भारत में भी Brain Tumour की बीमारी के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

क्‍या है ब्रेन ट्यूमर
आखिर ब्रेन ट्यूमर होता क्‍या है और इसके लक्षण क्‍या हैं यह जानना बहुत जरूरी हो जाता है, ताकि समय रहते इसका उपचार कराया जा सके। दरअसल, मस्तिष्क में असामान्य कोशिकाएं बढ़ने लगती हैं और यही Brain Tumour कहलाती हैं। यानी मस्तिष्‍क की कोशिकाओं के असामान्य रूप से बढ़ने पर गांठ बन जाती है, यही ब्रेन ट्यूमर होता है। Brain Tumour की समस्‍या को हल्के में नहीं लेना चाहिए, क्‍योंकि कई बार यह कैंसर की गांठ भी हो सकती है। ऐसे में शरीर में दिखने वाले कुछ खास लक्षणों को नजरअंदाज न करें। ब्रेन ट्यूमर के ये लक्षण हो सकते हैं-

ब्रेन ट्यूमर की समस्‍या में कई बार आंखों से धुंधला दिखाई देने लगता है। यहां तक कि चीजों को देखने में भी दिक्‍कत महसूस होती है। ऐसे में इन लक्षणों नजर अंदाज न करें।

कई बार सुबह उठने पर सिर में तेज दर्द होता है। यह भी Brain Tumour का लक्षण हो सकता है। इसलिए अगर आपको इस तरह की समस्‍या हो तो डॉक्‍टर को जरूर दिखाएं। वहीं कई बार बेहोशी का होना भी Brain Tumour होने का संकेत हो सकता है।

इसके अलावा घबराहट और उल्टी का होना भी Brain Tumour का लक्षण हो सकता है। वहीं रोजमर्रा के कामों में अगर उल्‍झन महसूस होने लगे और व्यवहार में बदलाव के साथ बोलने और सुनने में भी कठिनाई का अनुभव हो तो भी इसे नजर अंदाज न करें। यह ब्रेन ट्यूमर के लक्षण हो सकते हैं।

ब्रेन ट्यूमर का जितनी जल्‍दी इलाज हो सके उतना ही अच्‍छा है। वहीं इसका उपचार इसके आकार और यह किस तरह का है, इस पर निर्भर करता है। ऐसे में शुरुआती लक्षण दिखने पर डॉक्‍टर से तुरंत संपर्क करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1