WHO Director General Tedros Adhanom Ghebreyesus

कोविड पाबंदियां हटाने वाले देशों पर WHO ने जताई चिंता,जानें- वजह

विश्‍व स्वास्थ्य संगठन ने उन देशों पर कड़ी आपत्ति जताई है जहां व्‍यापक स्‍तर पर टीकाकरण किया जा रहा है और इसकी वजह से वहां पर पाबंदियां हटाई जा रही हैं। संगठन के महानिदेशक टैड्रॉस एडहेनॉम घेबरेयेसस ने इस पर चिंता जताते हुए कहा है कि एक तरफ वैक्‍सीनेशन में अग्रणी रहने वाले देश अपने यहां पर Corona संबंध पाबंदियां हटा रहे हैं वहीं दूसरी तरह कई देशों में हालात लगातार खतरनाक बने हुए हैं। उनके मुताबिक कई तरह की परेशानियों की वजह से इन देशों में Corona महामारी का प्रभाव लगातार जारी है। ऐसे में वायरस के बदलते रूप के उभरने का भी जोखिम काफी बढ़ जाता है। ये अब के उपचार को भी बेअसर कर सकता है।

महानिदेशक घेबरेयेसस ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि Vaccine का असमान वितरण सिर्फ उनके लिए समस्‍या नहीं है जहां पर इनकी उपलब्‍धता कम या बिल्‍कुल नहीं है। संगठन के मुताबिक संक्रमण से मरने वालों की संख्‍या में बीते 6 सप्‍ताह के दौरान कमी आई है। उनके मुताबिक ये संकेत काफी अच्‍छे है लेकिन कुछ देशों में Covid से मरने वालों की संख्‍या में तेजी भी आई है। इनमें अफ्रीका, अमेरिकी और पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र शामिल है। उनका कहना है कि कई देशों में अब भी महामारी के हालात अच्‍छे नहीं हैं। डॉक्‍टर गुटारेस ने आगाह किया है कि वायरस के बदलते प्रकारों के मद्देनजर पाबंदियों को हटाने में सावधानी अधिक रखनी होगी। ये फैसला उन लोगों के लिए घातक हो सकता है जिन्‍हें Vaccine नहीं लगी है।


पत्रकार वार्ता में उन्‍होंने बताया कि अब तक धनी देशों में 44 %आबादी को वैक्‍सीन की खुराक दी जा चुकी है जबकि गरीब देशों में ये केवल 0.4 % ही है। उन्‍होंने अमीर देशों से एक बार फिर से अपील की है कि वो अपने यहां पर मौजूद Vaccine की अतिरिक्‍त खुराक को दान में देने की अपील की है। उनका कहना है कि संगठन सभी देशों को न्‍यायसंगत तरीके से Vaccine उपलब्‍ध करवाना चाहता है। संगठन प्रमुख ने अपील की है कि सितंबर 2020 तक 10 % वैश्विक आबादी को कम से कम टीका लग जाए। दिसंबर में इसको 30 % किया जाएगा। हालांकि सितंबर के लक्ष्‍य को पाने के लिए 25 करोड़ अतिरिक्त खुराक की जरूरत होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1