Maharashtra government

कालीचरण महाराज के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेगी महाराष्ट्र सरकार,जानें पूरा मामला

महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी सरकार ने धर्मगुरु कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) नपर यह कार्रवाई महात्मा गांधी पर की गई उनकी अभद्र टिप्पणी के कारण की जाएगी। अपने शिव स्तोत्र के लिए चर्चित कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) द्वारा रायपुर की धर्मसंसद में महात्मा गांधी के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था। उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या करनेवाले नाथूराम गोडसे की प्रशंसा भी की थी।
महाराष्ट्र विधानसभा में गरमाया महात्मा गांधी के खिलाफ टिप्पणी मामला

सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा में उनके इस वक्तव्य के विरुद्ध मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने उनपर सख्त कार्रवाई करने का प्रस्ताव पेश किया। नवाब मलिक (Nawab Malik) ने कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) को फर्जी बाबा बताते हुए कहा कि इंटरनेट मीडिया पर फर्जी बाबा का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें वह महात्मा गांधी के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग करते दिखाई दे रहे हैं।


नवाब मलिक ने कहा कि कोई महात्मा गांधी की विचारधारा का विरोधी हो सकता है, लेकिन उनके हत्यारों की प्रशंसा कैसे की जा सकती है ? यह काम पिछले 7 साल (यानी भाजपा सरकार आने के बाद) से किया जा रहा है। नाथूराम गोडसे के मंदिर बनवाए जा रहे हैं। हमें ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। मलिक के अनुसार फर्जी बाबा ने यह बयान चाहे जहां (रायपुर में) दिया हो, लेकिन वह अकोला के रहनेवाले हैं। उनपर सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

कांग्रेस और भाजपा ने की बयानों की निंदा

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार एवं भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने भी कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) के बयानों की निंदा की। विजय वडेट्टीवार ने कहा कि महात्मा गांधी महामानव हैं। 56 देशों में उनकी प्रतिमाएं लगी हैं। उनके विरुद्ध इस प्रकार की भाषा का प्रयोग किया जाना निंदनीय है। भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने भी कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग से सहमति जताते हुए कहा कि ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई होनी ही चाहिए। सभी पक्षों को सुनने के बाद उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने आश्वासन दिया कि सरकार कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) के बयान मंगवाकर सुनेगी, फिर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि कालीचरण महाराज के विरुद्ध रायपुर में भी एक आपराधिक मामला दर्ज किया जा चुका है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1