delhi metro debit and credit card facility

अब दिल्ली मेट्रो में डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकेंगे यात्री

दिल्ली-एनसीआर के लाखों यात्रियों की लाइफलाइन बन चुके दिल्ली मेट्रो में एक बड़ा और अहम बदलाव होने जा रहा है। इसके बाद यात्री डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान करके मेट्रो ट्रेनों में सफर कर सकेंगे। ऐसे में मेट्रो कार्ड रखने से भी छुटकारा मिल जाएगा। आधुनिक सेवाओं से लैस होने की कड़ी में Delhi Metro रेल निगम ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम को अपग्रेड करने की कवायद में जुट गया है। DMRC ने इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया है। इसके पूरा होते ही यात्री Delhi Metro की ट्रेनों में सफर के दौरान क्रेडिट कार्ड अथवा डेबिट कार्ड से यात्रा का भुगतान कर सकेंगे। यह सुविधा उन यात्रियों के लिए बहुत मुफीद है, जो डेबिट या क्रेडिट कार्ट से भुगतान को तरजीह देते हैं।

माना जा रहा है कि 2 साल से भी कम समय में यह काम करने लगेगा। टिकटिंग मशीन को भी पीओएस मशीन के साथ इंटीग्रेट करेंगे, जिससे स्मार्ट कार्ड को डेबिट और क्रेडिट कार्ड से रिचार्ज कराने में भी आसानी होगी। यह सुविधा मिलने के बाद मेट्रो यात्रियों को स्मार्ट कार्ड रखने से छुटकारा मिल जाएगा। इसके बदले यात्री किराये के भुगतान के लिए डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर पाएंगे। बता दें कि ज्यादातर लोग खरीदारी के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड का ही इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए यह राहत की खबर है। Delhi Metro ने मेट्रो नेटवर्क किराए के मद्देनजर 32 जोन बनाए गए हैं, इसे बढ़ाकर 64 किया जाएगा।


Delhi Metro अब पुराने आटोमैटिक फेयर कलेक्शन गेट को भी बदल रहा है। तकरीबन 600 एएफसी गेट बदले जा रहा है। Delhi Metro में सबसे अधिक एएफसी गेट वाले स्टेशन नई दिल्ली व चांदनी चौक हैं, जहां पर 44 एएफसी गेट लगे हुए हैं। यहां पर भी लोगों को आधुनिक सेवाएं हासिल होंगी।

Delhi Metro रेल निगम भविष्य में लोगों की सुविधा और सहूलियत को ध्यान में रखते हुए यह कवायद कर रहा है। यह वजह है कि मेट्रो फेज 4 के 3 कॉरिडोर के मद्देनजर ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम को अपग्रेड किया जा रहा है। माना जा रहा है कि इसे प्वाइंट ऑफ सेल के साथ इंटीग्रेट करने की तैयारी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1