माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) की जिलाध्यक्ष नीता अवस्थी ने भाजपा का दामन थामा

प्रेस विज्ञप्ति

आज दिनांक 014/08/2020 को भाजपा जिला कार्यालय पर बाराबंकी जनपद मे विगत 18
वर्षों से शर्मा गुट की जिलाध्यक्ष रही। श्रीमती नीता अवस्थी ने जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव व
शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी तथा स्नातक प्रत्याशी अवनीश सिंह पटेल की उपस्थिति मे भाजपा की
की औपचारिक सदस्यता ग्रहण की।


इस अवसर पर बोलते हुए जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने श्रीमती नीता जी का स्वागत
किया तथा कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार शिक्षक एम0एल0सी0 चुनाव लड़ने
का फैसला लिया है जिससे शिक्षक राजनीति मे एकाधिकार को समाप्त कर सामान्य शिक्षक के हितों
की रक्षा की जा सकें। इन्होने कहा कि नीता जी के आने से पार्टी को बल मिलेगा और निश्चित
तौर पर चुनाव जीतकर शिक्षको के हितों का कार्य किया जा सकेगा।


मंच पर अपने उद्बोधन में शिक्षक एम0एल0सी0 उमेश द्विवेदी ने भाजपा का पटका पहना
कर नीता अवस्थी का स्वागत किया और उनके आने से शिक्षक राजनीति में जनपद मे एक नए
सकारात्मक बदलाव की उम्मीद जताई तथा वित्तविहीन शिक्षको के अधिकारी एवं हितो की लड़ाई
और मजबूती से लड़ने की आशा व्यक्त की।


इस अवसर पर उपस्थित वित्तविहीन महासभा के प्रदेश महासचिव तथा अयोध्या-गोरखपुर
खण्ड से शिक्षक एम0एल0सी0 प्रत्याशी अजय सिंह ने याद दिलाया कि कैसे वित्तविहीन शिक्षको
तथा उनके नेताओं ने पिछले 70 सालों से चले आ रहे शिक्षक राजनीतिक के चक्रव्युह को तोड़ा हैं
तथा सामान्य शिक्षक को उसके अधिकार दिलाने का कार्य किया हैं। साथ ही मंच पर उपस्थित
लखनऊ खण्ड से स्नातक एम0एल0सी0 प्रत्याशी और भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष इं० अवनीश सिंह
पटेल ने अपने संबोधन में शिक्षको, स्नातको, विद्यालयों एवं युवाओ का भविष्य उज्जवल बन सकता
है। नई शिक्षानीति के बारे में अधिक जानकारी देते हुए उन्होने इस नीति के लचीले मापक से
युवाओं को अपने मनपसंद कैरियर को चुनन की आजादी मिलेगी इससे उनके अन्दर सृजन क्षमता
बढ़ेगी और देश आगे बढ़ेगा।

अन्त में नीता अवस्थी ने मंच पर सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद दिया तथा कहा कि पिछले
40 सालो से जनपद एवं प्रदेश मे शिक्षको के हितों का कार्य कर रही है और कई बार संघर्ष के
दौरान जेल जाने से ले कर सड़क तक पैदल यात्रा और मुकदमें भी सहे लेकिन पीछे नही हटी।


उन्होने शिक्षक राजनीति में एकाधिकार का विरोध करने के लिए एवं सामान्य कार्यकर्ता तथा शिक्षक
को सम्मान दिलाने के भाजपा के एजेंडे को सही करार देते हुए शर्मा गुट को छोड़ने और पार्टी
लाइन मे एक कार्यकर्ता की तरह कार्य करने का फैसला लिया। जिसमे मुख्य लोग उपस्थित रहे।

श्रीमती नीता अवस्थी

  • अध्यक्ष, जनपद बाराबंकी (उ0प्र0 मा० शिक्षक संघ)
    डॉ० बी0के0 सिंह
  • जिला मंत्री
    श्री सुनील कुमार
    कोषाध्यक्ष
    श्री सुधाकर दीक्षित पूर्व जिलाध्यक्ष
    श्री शैलेन्द्र मिश्रा पूर्व जिलामंत्री
    श्री सुनील कुमार जयसवाल
    श्री दिनेश कुमार पाण्डेय
    श्री रवीन्द्र राय
    श्री सौरभ श्रीवास्तव
    श्री अरविन्द कुमार मिश्रा
    श्री आशुतोष मिश्रा
    श्री अंशुमान मिश्रा
    श्री प्रदीप कुमार वर्मा
    श्री शैलेन्द्र कुमार (प्रधानाचार्य)
    श्री रामखेलावन
    श्री भुपेन्द्र सिंह
    श्री उमेश पंकज
    श्री अरूण पाण्डेय
    श्री अनिल
    श्री संजीव पाण्डेय

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1