Pm Rishi Sunak

ब्रिटिश PM ऋषि सुनक ने लिया यू-टर्न, कहा- जलवायु शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Pm Rishi Sunak) ने बुधवार को यू-टर्न लेते हुए अगले हफ्ते मिस्त्र में होने वाले सीओपी27 (COP27)जलवायु सम्मेलन में शामिल होने की घोषणा की है। पांच दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि वह ब्रिटेन के घरेलू और आर्थिक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं, इसलिए वह शर्म-अल-शेख में होने वाली बैठक में शामिल नहीं होंगे। इस मुद्दे पर कड़ी आलोचनाओं का सामना करने के बाद बुधवार को भारतवंशी प्रधानमंत्री सुनक (Pm Rishi Sunak) ने अपनी नई योजना को जाहिर करने के लिए ट्वीट कर जानकारी दी।


जलवायु सम्मेलन में होंगे शामिल
सुनक ने ट्वीट करके कहा कि पर्यावरण परिवर्तन पर कदम उठाए बगैर लंबी अवधि की समृद्धि की कल्पना नहीं की जा सकती है। नवीन ऊर्जा में निवेश किए बगैर कोई ऊर्जा सुरक्षा नहीं है। इसलिए मैं अगले हफ्ते सीओपी27 (COP27) में शामिल होऊंगा। इससे पहले, उनके नहीं आने को लेकर भारतीय मूल के सीओपी27 (COP27) के अध्यक्ष आलोक शर्मा ने कहा था कि पर्यावरण के मुद्दे पर कार्रवाई को लेकर ब्रिटेन को मौजूदा दौर में अपनी प्रतिबद्धता दिखानी चाहिए।


ट्वीट कर दी जानकारी
सुनक ने ट्वीट कर कहा कि जलवायु परिवर्तन पर बिना कार्रवाई के कोई दीर्घकालिक खुशहाली संभव नहीं है। उन्होंने कहा, ‘नवीकरणीय ऊर्जा में निवेश किए बिना कोई ऊर्जा सुरक्षा संभव नहीं है। इसलिए मैं अगले सप्ताह सीओपी27 (COP27)में भाग लूंगा।’ विपक्षी दल लेबर पार्टी ने भी सुनक के सीओपी27 (COP27)में शामिल नहीं होने को शर्मिंदा करने वाला फैसला बता रहा था।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1