WHO की चेतावनी- उन्‍हें भी शिकार बना रहा CORONA जो कभी चीन नहीं गए

चीन में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस को लेकर विश्‍व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO (World Health Organization, WHO) ने दुनिया के सभी मुल्‍कों को चेतावनी जारी की है। WHO ने कहा दुनिया के मुख्‍तलिफ मुल्‍कों में उन लोगों के भी इस जानलेवा वायरस से संक्रमित होने के मामले सामने आए हैं जिन्‍होंने कभी भी चीन की यात्रा नहीं की है। विश्‍व स्वास्थ्य संगठन ने चीन से बाहर भी इस वायरस के फैलने को लेकर दुनिया को आगाह किया है। साथ ही देशों से गुजारिश की है कि वे इस घातक वायरस से निपटने के लिए हरदम तैयार रहें।

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के प्रमुख तेदरोस अदहानोम गेब्रेयसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा कि कोरोना वायरस उन लोगों को भी अपनी चपेट में ले रहा है जो कभी चीन नहीं गए। ऐसे में देशों को इससे निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्‍होंने ट्वीट करके कहा कि ऐसे मामलों का पता चलना दूसरे देशों में इसके फैलने का इशारा हो सकता है। उन्‍होंने चेताते हुए कहा कि हो सकता है कि यह केवल शुरुआत भर हो… WHO के इस चेतावनी से साफ है कि दुनिया पर मंडरा रहा यह खतरा काफी बड़ा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1