युवराज ने बताया, कौन ठोक सकता है T20 मैच में दोहरा शतक, एक भारतीय नाम भी है शामिल

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर और 12 गेंदों में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अर्धशतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले युवराज सिंह ने बताया है कि टी20 क्रिकेट में दोहरा शतक भी लग सकता है।
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके युवराज सिंह एक इंटरव्यू में बताया है कि निकट भविष्य में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कौन से वो बल्लेबाज हैं दोहरा शतक जड़ सकते हैं। बता दें कि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट को शुरू हुए 4 दशक से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अभी तक सिर्फ 8 दोहरे शतक लगे हैं। करीब 40 साल के बाद फिफ्टी-फिफ्टी ओवर फॉर्मेट में सचिन तेंदुलकर ने साल 2010 में पहला दोहरा शतक ठोका था। इनके बाद वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा (3 बार), क्रिस गेल, मार्टिन गप्टिल और फखर जमां दोहरा शतक ठोक पाए हैं।
युवराज सिंह ने कहा है कि क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स टी20 मैच में दोहरा शतक ठोक सकते हैं। युवी ने कहा है, “मेरा मानना है कि टी20 क्रिकेट में दोहरा शतक लगाना बहुत कठिन है, लेकिन मैं कह सकता हूं असंभव काम नहीं है। इन दिनों जिस तरह का खेल चल रहा है उससे लगता है कि कुछ भी असंभव नहीं है। इसलिए इंतजार करिए और देखिए कौन दोहरा शतक लगाता है। हां, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स ये काम कर सकते हैं। इसमें तीसरा नाम रोहित शर्मा का है जो टी20 इंटरनेशनल मैच में दोहरा शतक जड़ सकते हैं।”

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1