अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा: द रूल’ इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. बीते दिनों फिल्म का पहला टीजर आया था, जिसे लोगों का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला. इसी बीच मेकर्स ने पहला गाना ‘पुष्पा-पुष्पा’ रिलीज कर दिया है. 4 मिनट 19 सेकंड के वीडियो में अल्लू अर्जुन को देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे. पहले गाने को देखने के बाद लोगों के जबरदस्त रिएक्शंस सामने आ रहे हैं.
जिस घड़ी का इंतजार पूरा हिंदुस्तान 2 साल 4 महीनों से कर रहा था, वो फाइनली आ ही गई. अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा: द रूल’ का पहला गाना रिलीज हो गया है. हर तरफ सिर्फ एक ही नाम की गूंज है- पुष्पा… पुष्पा… पुष्पा… पुष्पाराज… शुरुआत होती है हवन कुंड से उठी आग से. बैकग्राउंड से आती पुष्पा, पुष्पा की आवाज और उसपर ऐसा म्यूजिक, जिसे सुनकर पूरे शरीर में करंट दौड़ जाए वीडियो के 28 सेकंड पर अल्लू अर्जुन की एंट्री होती है. “तू दाढ़ी पर जो हाथ फेरे, तो सारी दुनिया हिले”… पहले फ्रेम से लेकर आखिर तक, सबकुछ फुल मासी अवतार में पेश किया गया है. 4 मिनट 19 सेकंड के वीडियो में अल्लू अर्जुन का अवतार देखकर आप बीते दिनों रिलीज हुए इसके टीजर को भूल जाएंगे
पुष्पा 2′ के पहले गाने में हर तरफ सिर्फ अल्लू अर्जुन हैं, हर लाइन में सिर्फ उनकी बात हो रही है. गाने में उनके शूज स्टेप, फोन स्टेप और चाय स्टेप समेत जो-जो देखने को मिला है, वो पहले पार्ट से कई गुना ज्यादा बवाली है. इस गाने को इंडस्ट्री के दिग्गज म्यूजिक कंपोजर देवी श्री प्रसाद ने तैयार किया है. वहीं गाने के बोल चंद्रा बोस ने लिखे हैं.
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ के इस लिरिकल गाने में ‘पुष्पा: द राइज’ के कुछ फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है, जहां अल्लू अर्जुन जंगल में बैठे दिख रहे हैं. गाने में अल्लू अर्जन के पांव से लेकर हाथों तक, बंदूक से लेकर निकली गोली तक और पुष्पाराज के काफिले तक… सबकुछ एकदम बवाली है. लेकिन गाने का असली मजा 3 मिनट 44 सेकंड पर आता है. जब लाल रंग की गाड़ी से अल्लू अर्जुन उतरते हैं.
गाड़ी से उतरने के बाद चाय उठाते हैं और शुरू होता है पुष्पा’राज’. मल्टीकलर शर्ट, डिजाइनर शूज, गले में सोने की कई सारी चेन और हाथों में अंगूठी… इस बार वो इसी अंदाज में दिखने वाले हैं. पर इसके साथ ही अलग-अलग अवतार भी देखने को मिल रहे हैं. गाना खत्म होता है अल्लू अर्जुन के जबरदस्त डायलॉग के साथ, “हरगिज झुकेगा नहीं साला”. हालांकि, बात टीजर की हो या फिर गाने की. रश्मिका मंदाना अबतक कहीं दिखी नहीं, ये कमी उनके फैन्स को काफी खल रही है. इसी बीच 1 घंटे में गाना 11वें नंबर पर ट्रेंड करने लगा है. ‘पुष्पा 2’ के पहले गाने पर लोगों के जबरदस्त रिएक्शंस सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये बस गाना नहीं फ्लावर नहीं पूरा का पूरा फायर है. जहां पुष्पाराज पहले पार्ट में कहता दिखा था- झुकेगा नहीं… इस बार वो कहते हैं-हरगिज झुकेगा नहीं