Tech news

वॉट्सऐप कॉल कैसे करें रिकॉर्ड, जानिए सबसे आसान तरीका

WhatsApp आज के दौर में बहुत ही पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है। इसके जरिए आप टेक्स्ट मैसेज के अलावा ऑडियो और वीडियों दोनों तरह की कॉल कर सकते हैं। कई बार आप वॉट्सऐप से ऑडियो कॉल करके बात कर रहे हैं और उस समय सामने वाला आपको जरूरी बात बता रहा है, जिसे आप नोट करना चाहते हैं लेकिन आपके पास कागज और पेन नहीं है । ऐसे में आप वॉट्सऐप कॉल को रिकॉर्ड करके काम की बात को सेव कर सकते हैं।

WhatsApp कॉल को एंड्रॉयड और iphone में रिकॉर्ड करने के लिए कुछ चुनिंदा डिवाइस की जरूरत होती है। आपको बात दें बिना दूसरे व्यक्ति के अनुमित के कॉल रिकॉर्ड करना अनैतिक एवं गैरकानूनी है। ऐसे में आप दूसरे व्यक्ति को कॉल रिकॉर्डिंग की जानकारी जरूर दें। अब आप समझिए किस तरीके से वॉट्सऐप कॉल को रिकॉर्ड किया जा सकता है।


iphone पर मैक की मदद से करें कॉल रिकॉर्ड- यदि आप आईफोन यूज करते हैं और वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्ड करना चहते हैं। तो आपको अपने iphone को लाइटनिंग केबल की मदद से MaC से कनेक्ट करना होगा। जिसके बाद आपको अपने iphone पर Trust this computer करके दिखेंगा इस पर आपको क्लिक करना है। यदि आप पहली बार मैक से अपना iphone फोन कनेक्ट कर रहे हैं। तो आप QuickTime खोलें और इसमें आपको फाइल सेक्शन में जाकर न्यू ऑडियो रिर्कार्डिंग का विकल्प मिलेगा। इसमें आपको रिकॉर्ड बटन के नीचे की तरफ इशारा करते हुए arrow का निशान दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक करना है और iphone को चुनना हैं।

इस सारी प्रोसेस को करने के बाद आप क्विकटाइम में रिकॉर्ड बटन पर क्लिक करें और अपने व्हाट्सऐप से कॉल करें। जैसे ही आप कनेक्ट हो जाएं, यूजर आइकन को एड कर लें। इसके बाद उस व्यक्ति का नंबर चुने जिससे आप बात करना चाहते हैं। कॉल रिसीव होते ही आपकी बात रिकॉर्ड होना शुरू हो जाएगी। कॉल समाप्त होने के बाद रिकॉर्डिंग को बंद करें और फाइल को मैक में सेव कर लें।

Android फोन पर ऐसे करें वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्ड- यदि आप एंड्रॉयड फोन के यूजर हैं तो सबसे पहले आप क्यूब कॉल रिकॉर्डर को डाउनलोड करें। ऐप ओपन करने के बाद व्हाट्सऐप पर जाएं और इसके बाद उस व्यक्ति को कॉल करें, जिससे आप बात करना चहते हैं। यदि इस दौरान आपको क्यूब कॉल विजेट दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब है कि आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है। यदि आपके फोन में error शो कर रहा है तो एक बार फिर आप क्यूब कॉल रिकॉर्डर को खोलें। इस बार आपको ऐप की सेटिंग में जाकर वॉयस कॉल में Force Voip पर क्लिक करना है। इस पूरे प्रोसेस के बाद आप एक बार फिर व्हाट्सऐप कॉल लगाएं। यदि इस बार भी क्यूब कॉल रिकॉर्डर शो नहीं कर रहा तो इसका मतलब यह है कि यह आपके फोन में काम नहीं करेगा।

Android यूजर इस तरीके से भी कर सकते हैं वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्ड- Android यूजर के पास एक अन्य विकल्प भी मौजूद है और वह यह है कि आप अपने डिवाइस को रूट कर सकते हैं, लेकिन हम आपको इस स्टेप को करने की सलाह नहीं देंगे। ऐसा इसलिए कि इससे फोन की सिक्योरिटी के साथ समझौता करना पड़ता है। यदि इसके बावजूद भी आप अपने फोन को रूट करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। रूट करने के बाद XDA पर उपलब्ध एससीआर स्क्रीन रिकॉर्डर ऐप का इस्तेमाल करें।

सामान्य तरीका वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्ड करने का- इन सबके बावजूद भी आप वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्ड नहीं कर पा रहे हैं। तो एक और आसान तरीका है जिससे आप वॉट्सऐप कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके लिए आप फोन को स्पीकर पर रखकर बात करें और अपने दूसरे फोन पर वॉयस रिकॉर्डर की मदद से बातचीत को रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1