Coronavirus

सर्दियों में देश में कोविड की दूसरी लहर की आशंका से नहीं कर सकते इनकार- एक्सपर्ट

देश में Coronavirus के नए मामलों की संख्या में पिछले कुछ दिनों से कमी आ रही है। पहले जहां रोजाना 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे, वहीं अब रोजाना तकरीबन 65 हजार मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि, एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले समय में संक्रमण की दूसरी लहर दस्तक दे सकती है। इसका मतलब यह है कि आगामी सर्दी में एक बार फिर से देश में Coronavirus के मामलों में बढ़ोतरी होने की आशंका है।

भारत में Coronavirus के लिए बनी एक्सपर्ट कमेटी के प्रमुख और नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा, ”हम सर्दियों के मौसम में Coronavirus संक्रमण की दूसरी लहर से इनकार नहीं कर सकते हैं।” उन्होंने बताया कि पिछले तीन हफ्तों में Coronavirus के नए मामलों और मौतों की संख्या में गिरावट हुई है। वहीं, Corona वैक्सीन पर पॉल ने कहा कि एक बार टीका उपलब्ध होने के बाद, नागरिकों तक इसे पहुंचाने और इसे सुलभ बनाने के लिए पर्याप्त संसाधन हैं।

उन्होंने कहा कि 5 राज्य (केरल, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल) और 3-4 केंद्रशासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां पर संक्रमण के मामले अभी भी बढ़ रहे हैं। पॉल के अनुसार, भारत अब कुछ बेहतर स्थिति में है, लेकिन देश में अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है क्योंकि 90 प्रतिशत लोग अभी भी Coronavirus संक्रमण के लिए अतिसंवेदनशील हैं।

एक्टिव मामलों की संख्या 8 लाख से कम

भारत में Coronavirus के एक्टिव मामले लगातार कम हो रहे हैं। Covid-19 का इलाज करा रहे रोगियों की संख्या रविवार को लगातार दूसरे दिन 8 लाख से कम रही। यह संख्या देश में कुल मामलों का 10.45 फीसदी है। आंकड़ों के अनुसार, फिलहाल देश में Covid-19 के 7,83,311 मरीजों का इलाज चल रहा है। संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या 65,97,209 है, जो इलाज करा रहे रोगियों की संख्या से 58,13,898 अधिक है। देश में संक्रमण से उबरने की दर 88.03 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में कुल 72,614 लोग Coronavirus संक्रमण से उबरे हैं, जबकि इसी अवधि के दौरान 61,871 लोग संक्रमित पाए गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि स्वस्थ हुए नए लोगों में से 79 फीसदी महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और ओडिशा से हैं। महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे अधिक करीब 14,000 लोग संक्रमण से उबरे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1