MP-CG Voting: EVM में कैद हुई दिग्गजों की किस्मत, मध्य प्रदेश में 71% और छत्तीसगढ़ में 67% मतदान !

MP-CG Voting Highlights: मध्य प्रदेश की सभी 230 और छत्तीसगढ़ की शेष 70 सीटों पर आज शाम पांच बजे चुनाव संपन्न हो गया. इस दौरान छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अंतिम चरण के मतदान में में 67.34 प्रतिशत तो मध्य प्रदेश में कुल 71.11 प्रतिशत मतदान हुआ

MP-CG Voting Highlights: मध्य प्रदेश की सभी 230 और छत्तीसगढ़ की शेष 70 सीटों पर आज शाम पांच बजे चुनाव संपन्न हो गया. इस दौरान छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अंतिम चरण के मतदान में में 67.34 प्रतिशत तो मध्य प्रदेश में कुल 71.11 प्रतिशत मतदान हुआ. दोनों राज्यों में मतदान के दौरान हिसंक घटनाओं के खबरें आती रही. इस दौरान आगर-मालवा में सबसे ज्यादा 82 फीसदी और भोपाल में सबसे कम मतदान हुआ. छत्तीसगढ़ में राज्य में मतदान को लेकर लोगों में खास उत्साह रहा, यहां मतदान शुरु होने से पहले ही मतदाताओं की लंबी कतारें भी नजर आने लगी थी. शुरुआत में मतदान की रफ्तार धीमी रही, मगर दिन चढ़ने के साथ मतदान ने गति पकड़ी, 11 बजे तक 19.65 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके थे। शाम 5 बजे तक मतदान 67.34 प्रतिशत हो चुका था.

इस चरण में अपना भाग्य आजमा रहे कुल 958 उम्मीदवार छत्तीसगढ़ में एक स्थान पर नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने की कोशिश, किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. अधिकांश स्थानों पर मतदान शांतिपूर्वक हुआ. राज्य में दो चरणों में मतदान हुआ. पहले चरण में 90 में से 20 सीटों पर मतदान हुआ और शेष 70 सीटों पर शुक्रवार को मतदान हुआ. इस चरण में कुल 958 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिनमें 827 पुरुष, 130 महिला और एक तृतीय लिंग हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1