दिल्ली की ओर किसानों का महाकूच, 15 सूत्रीय मांगों को लेकर करेंगे प्रदर्शन

अपनी मांगो को लेकर किसान एक बार फिरसे मुखर हुए हैं, और दिल्ली की ओर कूच कर दिया है, भारतीय किसान संगठन के नेतृत्व में हजारों की संख्या में किसान सहारनपुर से पैदल दिल्ली के लिए निकलकर गाजियाबाद पहुंचे। जहां से वो नोएडा होते हुए राजधानी दिल्ली पहुंचेंगे और मोदी सरकार के सामने अपनी मांगों को रखेंगे।

ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर बैठे और पदयात्रा करते किसान दिल्ली कूच कर चुके हैं, सहानपुर से रवाना हुई किसानों की ये पदयात्रा गौतमबुद्ध नगर पहुंच गई। नोएडा होते हुए आज दिल्ली के किसान घाट (Kisam Ghat) पहुंचकर किसान मोदी सरकार के सामने अपनी 15 सूत्रीय मांग रखेंगे।

भारतीय किसान संगठन के उपाध्यक्ष राधे ठाकुर ने बताया कि सहारनपुर से दिल्ली के लिए निकली ‘किसान-मजदूर यात्रा’ (Kisan Mazdoor Yatra) में हजारों किसान शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में किसानों की हालत दयनीय है वो आर्थिक संकट से जूझ रहा हैं, लेकिन सरकार की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे।

नोएडा से दिल्ली की ओर कूच रहे किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने की तैयारी में है, हालांकि दिल्ली पुलिस ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi- Meerut Expressway) पर दिल्ली पुलिस ने अपने जवानों को तैनात कर दिया है, साथ ही सीआरपीएफ के जवानों को भी यहां लगाया गया है, फ्लाई ओवर के ऊपर और नीचे सीआरपीएफ (CRPF) और दिल्ली पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात कर दिए गए हैं।  ऐसी तैयारी देखकर लगता है कि दिल्ली पुलिस पूरी कोशिश में है कि किसानों-मजदूरों का ये प्रदर्शन दिल्ली की तरफ ज्यादा ना बढ़ सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1