Putin and Biden meet in Geneva# Russian President Vladimir Putin

रूस की अर्थव्यवस्था को एक और झटका! US ने मॉस्को से तेल के आयात पर लगाया बैन- सूत्र

यूक्रेन पर रूस के हमले (Ukraine-Russia War) के जवाब में रूस की अर्थव्यवस्था पर शिकंजा कसने के लिए अमेरिका (America) एक के बाद एक कड़े फैसले ले रहा है. पुतिन (Vladimir Putin) को एक और बड़ा झटका देते हुए राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने रूस से तेल के आयात पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है, सूत्रों ने यह जानकारी दी है.

रूस के हमले के मद्देनजर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिका और पश्चिमी देशों से कई बार रूस से आयात में कटौती का अनुरोध किया है, जिसके बाद अमेरिका यह कदम उठाने की तैयारी कर रहा है.

रूस के वित्तीय क्षेत्रों पर कई कड़े प्रतिबंध लगाने के बावजूद ऊर्जा निर्यात के जरिए रूस के पास नकदी का प्रवाह जारी है, इसलिए अमेरिका रूस से आयात होने वाले तेल पर बैन लगाने का फैसला लेने जा रहे हैं.

सूत्रों ने बताया कि बाइडन मंगलवार को ही रूसी तेल के आयात पर प्रतिबंध लगाने संबंधी घोषणा कर सकते हैं. बता दें कि यूरोपीय देश काफी हद तक ऊर्जा आपूर्ति के लिए रूस पर निर्भर हैं. यूरोप अपनी खपत की करीब एक-तिहाई प्राकृतिक गैस रूस से लेता है.

उधर एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी शेल ने मंगलवार को रूस से कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस की खरीद बंद करने की घोषणा की. एक बयान में शेल ने कहा कि वह चरणबद्ध तरीके से रूस से सभी हाइड्रोकॉर्बन, कच्चे तेल, पेट्रोलियम उत्पाद और प्राकृतिक गैस की खरीद बंद करेगी.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1