यूपी के 15-20 जिलों में आज दोपहर तक आंधी-बारिश की संभावना

Uttar Pradesh के एक बड़े भूभाग में गुरुवार को भी Weather का मिजाज बदला रहेगा। पिछले हफ्ते से छिटपुट होती आ रही बारिश आज भी कई जिलों में जारी रहेगी। Weather विभाग के ताजा अनुमान के अनुसार दोपहर तक प्रदेश के 15 से 20 जिलों में अंधड़ और बारिश की संभावना है। इन जिलों में बारिश के साथ 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है।

इस बार Weather में यह बदलाव बड़े पैमाने पर तराई के जिलों में देखने को मिलेगा। कुशीनगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर जिलों में Weather का मिजाज ज्यादा बदला नजर आएगा। इसके अलावा लखनऊ के आसपास के जिलों में रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, अयोध्या और प्रतापगढ़ जिलों में बारिश होने की संभावना है। पूर्वांचल की बात करें तो जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, कुशीनगर जिलों में Weather विभाग ने तेज आंधी और बारिश की संभावना दोपहर तक होने की जताई है।

पश्चिमी विक्षोभ के लगातार सक्रिय रहने से प्रदेश के लगभग हर जिले में कुछ समय के अंतराल पर बारिश और आंधी चल रही है। Weather विभाग के मुताबिक 15 मई के आसपास तक कमोबेश ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी। वैसे तो मई के महीने में हर बार तेज गर्मी और लू शुरू हो जाती थी लेकिन इस बार Weather का मिजाज काफी बदला-बदला सा नजर आ रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के लगातार सक्रिय होने से बारिश आंधी और ओलों के गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। ज्यादातर जिलों में दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्शियस से भी नीचे आ गया है ,जबकि रात का तापमान 25 के आसपास चल रहा है।


उधर राजधानी लखनऊ समेत आस-पास के जिलों में गुरुवार तड़के ही मौसम ने करवट ले ली। सुबह 5 बजे के करीब तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई जिसके बाद Weather सुहाना हो गया। हालांकि बाद में Weather साफ हुआ और तेज धूप निकल आई।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1