यूपी में कोरोना से महिला सिपाही की मौत

देश में Coronavirus के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में तैनात Corona से संक्रमित महिला सिपाही की मौत की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, महिला सिपाही ने 4 दिन पहले ही बच्चे को जन्म दिया था।

नोएडा-2 ACP रजनीश ने महिला सिपाही की मौत पर दुख जताते हुए लिखा- ”मेरे पास शब्द नहीं हैं, इस Corona योद्धा के लिए। एक छोटा सा बच्चा और दूसरा बच्चा अभी 5 दिन का है। Corona से युद्ध लड़ते हुए इस महिला पुलिसकर्मी की मृत्यु होना दिल को झकझोर देना है। मेरे पास शब्द नहीं हैं निशब्द हूं!”


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला सिपाही का Corona जांच के लिए सैंपल लिया गया था। हालांकि रिपोर्ट आने से पहले ही उसकी मौत हो गई। मौत के बाद महिला सिपाही की Corona रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।


महिला सिपाही कानपुर जिले के बिल्हौर थाने में तैनात थी। खबरों के अनुसार, गर्भवती होने के कारण उसने 5 अप्रैल को छुट्टी ली थी। परिजनों के अनुसार, बुधवार की सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे हॉस्पिटल ले जाया गया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में महिला पुलिसकर्मी का इलाज करने से इंकार कर दिया गया। जिसके बाद दोपहर को करीब 12.30 बजे उसकी मौत हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, यूपी में Corona के कुल कंफर्म केसों की संख्या 2,859 पहुंच गई है। जबकि मौत का आंकड़ा 53 हो गया है। वहीं देशभर में Covid-19 के कुल मामले 49 हजार के पार पहुंच गए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1