UP Budget Session

UP Budget: 22 फरवरी को बजट पेश करेगी योगी सरकार, बजट में हो सकते हैं ये बड़े एलान

UP Budget Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र (Uttar Pradesh Budget Session) 20 फरवरी से शुरू होगा और यह 10 मार्च तक चलेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। स्पीकर सतीश महाना (Satish Mahana) द्वारा तय किए गए बजट के कार्यक्रम के अनुसार पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) उच्च और निचले सदन में संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी।
22 फरवरी को बजट पेश करेगी योगी सरकार

वहीं राज्य की योगी सरकार 22 फरवरी को बजट (Budget) पेश करेगी। वहीं 10 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र में 7 से 9 फरवरी के बीच होली के कारण तीन दिन का अवकाश रहेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। स्पीकर सतीश महाना द्वारा तय किए गए बजट (Budget) के कार्यक्रम के अनुसार पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उच्च और निचले सदन में संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। राज्य का बजट 22 फरवरी को पेश किया जाएगा और 10 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र में 7 से 9 फरवरी के बीच होली के कारण तीन दिन का अवकाश रहेगा। यह योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट (Budget) होगा।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बजट में हो सकते हैं बड़े एलान

अधिकारी ने बताया कि अपना दल (एस) के मौजूदा विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन पर शोक जताने के लिए 21 फरवरी को को पूरे दिन राज्य विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी। बता दें कि मिर्जापुर के छनबे विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले कोल का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था।

गौरतलब है कि विशेष सचिव, राज्य विधान सभा अशोक कुमार ने 8 फरवरी को नोटिस जारी कर कहा था कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 20 फरवरी से 18 वीं राज्य विधानसभा का बजट (Budget) सत्र बुला रही हैं। माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए योगी सरकार इस बजट (Budget) में युवाओं, महिलाओं के लिए बड़े एलान कर सकती है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1