विद्यार्थियों का इंतजार हुआ खत्म, आज घोषित होंगे यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम

आखिरकार आज यूपी से इस साल हाईस्कूल और इंटरमिडिएट की परिक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो जाएगा। बता दें आज उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद (UPMSP) बोर्ड परीक्षा के परिणाम दोपहर 12:30 बजे जारी किए जाएगें। छात्र-छात्राएं UP Board 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर लॉगइन करके देख सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर और स्कूल कोड डालना होगा। जिसके बाद वो अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।

आपको बता दें इस साल UP Board की 10वीं की परीक्षा के लिए 30 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें करीब 27 लाख छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। वहीं 12वीं की परीक्षा के लिए 25 लाख 84 हजार से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कराया था जिसमें से करीब 25 लाख छात्रों ने भाग लिया। जे करीब 52 लाख छात्रों का रिजल्ट जारी होगा। वहीं इस साल 50 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को पहली बार डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट दी जाएगी। बता दें हर साल रिजल्ट के समय इंटरनेट से जो अंकपत्र बच्चों को मिलता है उसकी कोई कानूनी मान्यता नहीं होती। लेकिन डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट प्रवेश से लेकर नौकरी तक में मान्य होती है। यही कारण है कि पहले इंटरमीडिएट के बच्चों को ये विशेष रूप से तैयार अंकपत्र देने की तैयारी है, जिससे उन्हें आगे स्नातक या अन्य प्रवेश में किसी तरह की परेशानी न हो।

इस हाईस्कूल में 3022607 और इंटर में 2584511 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। दोनों कक्षाओं को मिलाकर कुल 56 से ज्यादा छात्र 2020 की वार्षिक परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इस बार 27397 स्कूलों के छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। लेकिन नकल के खिलाफ सख्ती व अन्य परिस्थियों के कारण 3-4 लाख छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी। अबकी पहली बार सभी केंद्रों की वेबकास्टिंग की गई और नकल माफिया पर नकेल कसी गई। लखनऊ में बने कंट्रोल रूम से प्रदेशभर के 7784 परीक्षा केंद्रों की निगरानी की भी गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1