Ed will be admitted by 30 December

यूपी B.Ed काउंसलिंग का बदला गया शेड्यूल,जानिए नई तारीख

यूपी के बीएड कॉलेजों में दाखिले की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। B.Ed प्रवेश परीक्षा करने वाली Lucknow University ने काउंसिलिंग शेड्यूल को संशोधित कर दिया है। इसके मुताबिक अब काउंसिलिंग की प्रक्रिया 19 नवंबर से शुरू होगी। यूनिवर्सिटी ने शैक्षणिक सत्र 2020-2021 के लिए संशोधित Counselling शेड्यूल जारी करते हुए बताया कि ऑनलाइन Counselling प्रक्रिया तीन चरणों में 19 अक्टूबर की बजाए अब 19 नवंबर से शुरू होगी। वहीं नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत 10 दिसंबर से होगी। बता दें कि शेड्यूल में यह बदलाव सभी University के द्धारा ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर के परिणाम घोषित नहीं करने की वजह से लिया गया है। वहीं बीएड Counselling में ग्रेजुएशन फाइनल ईयर की मार्कशीट की जरूरत होगी। स्टूडेंट्स ध्यान दें कि ईडब्ल्यूएस सुविधा केवल अनुदानित और सरकारी कॉलेजों में उपलब्ध होगी और अल्पसंख्यक संस्थानों में उपलब्ध नहीं होगी।


बता दें कि यूपी बीएड की Counselling इसके पहले भी टाली जा चुकी है। इसकी वजह यही रही थी कि स्नातक के फाइनल ईयर के परिणाम जारी नहीं किए गए थे, जिसकी वजह University को शेड्यूल को आगे खिसकाना पड़ा था। इसके बाद अब दोबारा वही स्थिति सामने आने पर किया गया है। वहीं अगर शैक्षणिक सत्र की बात करें तो इस साल Covid-19 संक्रमण की वजह से देरी हो रही है। मार्च में स्कूल-कॉलेज सहित शैक्षणिक संस्थान बंद होने की वजह से सभी शैक्षणिक गतिविधियां रोक दी गई थीं। इसके साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं को भी टाल दिया गया था। इनमें ही B.Ed प्रवेश परीक्षा भी शामिल हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1