आज CM योगी करेंगे आगरा का दौरा, ट्रंप के आगमन की तैयारियों का लेंगे जायजा

विश्व के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के राषट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं ऐसे में भारत में ट्रंप के स्वागत की तैयारियां भी जोरो पर हैं। ट्रंप के दो दिवसिय तय कार्यक्रम के मुताबिक वो 24 फरवरी की शाम को ताजमहल का दीदार करने के लिए आगरा जाएंगे। ऐसे में तैयारियों का जायजा लेने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज आगरे का दौरा करेंगे। साथ ही आगरे के खेरिया से ताजमहल तक के 15 किलोमीटर के जिस रूट से ट्रंप का काफिला गुजरेगा उन रास्तों पर किए गए विकास कार्यों का सीएम योगी जायजा लेंगे।

आपको बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की सुरक्षा की भी विशेष व्यवस्था की गई है जिसे लेकर आज सीएम योगी सर्किट हाउस में अफसरों के साथ बैठक करेंगे। आज की इस बैठक में मुख्य रूप से एसएसपी बबलू कुमार शामिल होंगे जो सुरक्षा के लिए तैयार किए गए ब्लू प्रिंट को प्रेजेंट करेंगे, और उसके बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। सूत्रों की माने तो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में आगरा में कुल 6 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। खबर ये भी है कि एटीएस के कमांडो भी लगाए जाएंगे। 10 एसपी, 18 एएसपी, 75 डिप्टी एसपी, 200 इंस्पेक्टर, 350 दरोगा, 4000 कांस्टेबल की तैनाती की जाएगी।

आपको बता दें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत दौरे पर रहेगें। इस दौरे में उनके साथ उनकी पत्नी मेलेनिया ट्रंप भी भारत आ रही हैं। बतौर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ये भारत में पहला दौरा है। इस दौरे से माना जा रहा है कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध और मजबूत होगें, साथ ही रणनीतिक साझेदारी को भी मजबूती मिलेगी। इससे पहले सितंबर 2019 में प्रधानमंत्री मोदी ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम के तहत अमेरिका के दौरे पर गए थे। जहां अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी ने एक साथ मंच साझा किया था। उस वक्त कार्यक्रम में 50 हजार भारतीय प्रवासियों ने हिस्सा लिया था। इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओवामा भी अपने दोनो ही कार्यकाल में भारत आ चुके हैं। इससे पहले साल 2006 में जॉर्ज बुश और साल 2000 में बिल क्लिंटन भी भारत दौरे पर आए थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1