UN Human Rights Council

स्विट्जरलैंड के जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद कार्यालय के बाहर लगे PoK विरोधी नारे

पाकिस्तान के खिलाफ स्विट्जरलैंड के जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के कार्यालय के बाहर भी विरोध प्रदर्शन हुआ। Pakistan के कब्जे वाले कश्मीर और गिलगित बाल्टिस्तान के राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने यहां पर Pakistan विरोधी नारे लगाए। साथ ही आतंकवादी शिवरों को खत्म करने की मांग की।


बता दें कि बीते दिन भारत के Prime Minister Narendra Modi ने न्‍यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित किया था। अपने संबोधन में PM मोदी ने इशारों ही इशारों में आतंकवाद को लेकर Pakistan पर करारा हमला बोला था। PM ने बिना नाम लिए Pakistan पर निशाना साधते हुए कहा था कि आज दुनिया के सामने प्रतिगामी सोच और चरमपंथ का खतरा बढ़ता जा रहा है। जो देश आतंकवाद का टूल के तौर पर इस्‍तेमाल कर रहे हैं वह यह बात भूल रहे हैं कि आतंकवाद उनके लिए भी खतरा बनेगा।


वहीं Pakistan के प्रधानमंत्री Imran Khan द्वारा यूएनजीए में एक बार फिर से कश्मीर का मुद्दा उठाया। कश्मीर पर झूठ फैलाने को लेकर पाकिस्तान के प्राधानमंत्री Imran Khan को भारत द्वारा करारा जवाब दिया गया। पाक PM Imran Khan के भाषण पर राइट टू रिप्लाई का इस्तेमाल करते हुए भारत ने कहा कि पाक प्रधानमंत्री हमारे आंतरिक मामलों को लाकर वैश्विक मंच का दुरुपयोग कर रहे हैं। भारत ने Pakistan की फटकार लगाते हुए कहा कि Pakistan आग लगाने वाला देश है जबकि खुद को आग बुझाने वालों के रूप में पेश करने का दिखावा करता है।


UNGA में भारत की प्रथम सचिव स्नेहा दुबे ने कहा, ‘यह पहली बार नहीं है जब Pakistan के नेता ने मेरे देश के खिलाफ झूठे और दुर्भावनापूर्ण प्रचार के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रदान किए गए मंच का दुरुपयोग किया है और अपने देश की दयनीय स्थिति से दुनिया का ध्यान हटाने के लिए व्यर्थ प्रयास कर रहा है।’ उन्होंने कहा कि Pakistan में आतंकवादी खुले आम घूमते हैं, जबकि आम लोगों, विशेष रूप से अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों पर बर्बरता की जाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1