Ukraine-Russia War: कीव की सड़कों पर साथ दिखे ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन और जेलेंस्की, लोगों से जाना हालचाल

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन यूक्रेन की राजधानी कीव में मौजूद हैं. बोरिस ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोल्डोमीर जेलेंस्की से मुलाकात की और सड़कों पर उतरे. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनका हाल भी जाना.

रूसी सेना का कीव और आसपास के इलाकों से पीछे हटना और यूक्रेन का यूरोपियों देशों से हथियार मांगने के बीच में बोरिस और जेलेंस्की की इस मुलाकात को बेहद महत्वपूण बताया जा रहा है. यूक्रेन के शहरों से नागरिकों की निकल रही लाशों को देख बोरिस ने कहा कि, ‘इस सब ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन की छवी को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है.’

रूस गलत निकला- बोरिस

दरअसल, बोरिस इस हफ्ते के अंत में कीव के दौरे पर पहुंच हैं. उन्होंने उस वक्त ये दौरा किया है जब यूक्रेन के शहरों से रूसी हमले में मारे गए लोगों के शवों को बाहर निकाला जा रहा है. बता दें, रूसी सेना इस वक्त कीव और आसपास के इलाकों से पीछे हट चुकी है.

बोरिस ने इस दौरान कहा, ‘रूस को लगता था कि वो यूक्रेन को कुछ ही दिनों में कब्जा कर लेंगे लेकिन वो गलत निकले. यूक्रेन के नागरिकों ने जो साहस दिखाया है वो काबिले तारीफ है.’

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1