NEW VARIANT ENTERED IN INDIA

ब्रिटेन में टल सकता है लॉकडाउन,ब्राजील में 85 हजार नए मामले

कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए ब्रिटेन में Lockdown को पूरी तरह खत्म करने की योजना 4 सप्ताह के लिए टल सकती है। सरकार इस पर विचार कर रही है। देश में 21 जून से सभी पाबंदियों को खत्म करने की योजना है, लेकिन दैनिक मामलों में फिर बढ़ोतरी के चलते इस योजना पर संकट के बादल छा गए हैं। ब्रिटेन में Corona के डेल्टा वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

ब्राजील में फि‍र बढ़े मामले

इधर, ब्राजील में नए मामलों में फिर उछाल दर्ज किया जा रहा है। बीते 24 घंटे में 85 हजार से अधिक नए केस पाए गए। इस दौरान 2,216 पीडि़तों की मौत हो गई। जबकि रूस में लगातार पांचवें दिन नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। देशभर में 3 महीने बाद शनिवार को रिकार्ड 13 हजार 510 नए मामलों की पुष्टि की गई। यहां एक दिन पहले साढ़े 12 हजार संक्रमित पाए गए थे। ब्रिटेन में बीते 24 घंटे के दौरान 8,125 नए संक्रमित मिले और 17 पीडि़तों की मौत हुई।

एक नजर इन देशों पर

पाकिस्तान : देशभर में 1,194 नए मामले पाए गए और 57 मौत हुई। यहां कुल करीब 9 लाख 40 हजार मामले मिले और 21 हजार 633 मौत हुई है।

ईरान : बीते 24 घंटे में 9,966 नए केस मिलने से कुल मामले 30 लाख 13 हजार हो गए हैं। इस देश में कुल 81 हजार 796 मरीजों की जान गई है।
तुर्की : यहां 6,261 नए संक्रमित पाए जाने से पीडि़तों का आंकड़ा 53 लाख 19 हजार से अधिक हो गया। इस देश में कुल 48 हजार 593 मौत हुई है।

रूस में भी बढ़े मामले

इस बीच रूस में Coronavirus पर गठित राष्ट्रीय कार्यबल ने कहा है कि देश में बीते एक हफ्ते के दौरान संक्रमण के मामलों में लगभग 50 % की जबकि मॉस्को में दोगुने से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। कार्यबल का कहना है कि कल संक्रमण के 13,510 मामले सामने आए जो 6 जून को सामने आए 9,163 मामलों से काफी ज्‍यादा हैं। मॉस्को में एक हफ्ते पहले Corona संक्रमण के 2,936 मामले थे जो बढ़कर 6,701 हो गए हैं।
स्विटजरलैंड ने पर्यटकों को दी राहत

रिपोर्ट के मुताबिक स्विटजरलैंड ने टीकाकरण वाले विदेशी पर्यटकों के लिए आने के लिए पाबंदियों में ढील देने की योजना बनाई है। हालांकि यह उन देशों के लिए है जहां Corona के मामले कम हैं। वहीं अमेरिकी कांग्रेस के अटेंडिंग फिजिशियन ने नया गाइडेंस भेजा है कि पूरी तरह से टीका लगवा चुके लोगों के लिए अब सदन के पटल पर MASK पहनने की आवश्यकता नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1