Bihar Election 2020

UDA सिर्फ राजनीति नहीं, मुद्दा आधारित साफ सुथरी राजनीति की कायल – डॉ अरुण कुमार

United Democratic Alliance के पटना स्थित लव कुश टावर केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए UDA के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद श्री अरुण कुमार ने कहा कि इन दिनों UDA मज़बूत हो रहा है। भारत के पूर्व वित्त व विदेश मंत्री के नेतृत्व में UDA सिर्फ़ राजनीति के लिए नहीं बना है, हम मुद्दा आधारित साफ़-सुथरी राजनीति के क़ायल है। व्यवस्था परिवर्तन हमारा लक्ष्य है और हम इसकी लड़ाई लड़ रहे है।

वर्तमान सरकार के सृजन घोटाला, Estimate घोटाला, Quarantine घोटाला, बाढ़ राहत घोटाला, लचर क़ानून व्यवस्था, शराब बंदी में शराब की होम डेलिवरी जैसे अनेकों मुद्दों पर जनता में आक्रोश है। ये जन विरोधी नीतीश सरकार नैतिकता का खोखला आवरण ओढ़े हुए सरकारी ख़ज़ाने की लूट में शामिल हैं।

अरुण कुमार ने किसान विरोधी क़ानून को आज़ादी के बाद से अब तक का सबसे बड़ा जन विरोधी काला बिल बताया। आज किसानों की दुर्दशा किसी से छुपी नहीं है, मगर यह बिल तो उन्हें ज़हर पीने को मजबूर कर देगा। इस बिल से गाँव, खेत, खलिहान तबाह हो जाएँगे। भाजपा, जदयू में शामिल किसान नेताओं, उनके बेटों से आग्रह है कि वो सब आगे आकर इस क़ानून का विरोध करे।

आज UDA बिहार में एक मज़बूत विकल्प बनकर उभरी है। श्री नागभूषण पटनायक ने कहा था कि जब आदमी विकल्प देने में विफल रहता है, तब प्रकृति खुद विकल्प देती है। आज UDA ही विकल्प है। इसी उद्देश्य से हम सभी काम भी कर रहे हैं। वक्त की माँग है कि जो भी गाँव, खेत, खलिहान, मज़दूर से संवेदना रखते हैं वो UDA में शामिल हो इस नए विकल्प को मज़बूत बनाएँ एवं बेहतर बिहार बनाने में श्री यशवंत सिन्हा का सहयोग करें।

UDA कोऑर्डिनेटर राजीव भृगुकुमार ने बेरोज़गारी को चुनाव का अहम मुद्दा बताते हुए नौजवानों से अपील की कि आने वाले चुनाव में युवा डबल इंजन सरकार को हटा कर बेहतर बिहार बनाने की दिशा में श्री यशवंत सिन्हा का हाथ मज़बूत करेगी।

प्रेस वार्ता में श्री अशफ़ाक रहमान, डॉ सत्यानंद शर्मा, अशोक कुमार, नौशाद खान उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1