त्योहारों के मौसम में ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार हो सकते है आप, रखे इन बातों का ध्यान

त्योहार मौसम चल रहा है तमाम ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर ऑफर्स आपको लुभाते होंगे और इस सेल में लोग जमकर खरीदारी भी करते है लेकिन आपको ये जानकर हैरानी भी होगी कि आपसे ज्यादा बेसब्री से इसी सेल का इंतजार हैकर्स भी करते हैं। ऐसे में यदि आप ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो आपको अतिरिक्त सुरक्षा की जरूरत है। आपको बताते हैं ऑनलाइन खरीदारी में आपको किन-किन बातों को मुख्य रूप से ध्यान में रखने की जरुरत है ।

एक रिपोर्ट की मानें तो सबसे ज्यादा साइबर अटैक नवंबर-दिसंबर के महीने में हुए है। साल 2018 में हर माह 4,800 से ज्यादा वेबसाइट पर साइबर अटैक हो चुके है जिनके जरिए लोगों की निजी जानकारी एक्सेस की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इनमें से 33% साइबर अटैक नवंबर-दिसंबर में हुए। हैकर्स त्योहारी सीजन का बेसब्री से इंतजार करते हैं क्योंकि इस दौरान तमाम होटल्स और अन्य कंपनियां आकर्षक ऑफर्स ग्राहकों देती हैं। इन्ही मौसम में छुट्टियों के लिए लोग टिकट बुक करते हैं तो हैकर्स को साइबर क्राइम को अंजाम देने का मौका मिल जाता है।

हैकर्स प्रसिद्द वेबसाइट से मिलती-जुलती वेबसाइट डिजाईन करते हैं और विज्ञापन के जरिए गूगल पर top पर रखते हैं। ऐसे में जब आप जब किसी Website के बारे में सर्च करते हैं तो fake साइट का लिंक आपको सबसे पहले मिलता है। जैसे ही आपइस fake साइट पर क्रेडिट-कार्ड का डाटा share करते हैं तो तुरंत हैकर्स आपका खाता से सारा पैसा ट्रान्सफर कर लेते हैं। ये hackers ई-कॉमर्स साइट परPayment के दौरान कार्ड का डाटा एक्सेस करते हैं। हैकर्स छोटी कंपनियों को मुख्य रूप से ज्यादा शिकार बनाते हैं, क्योंकि इनकी सिक्योरिटी कमजोर होती है ।

कैसे बचे इस साइबर अटैक से ?

  • यदि किसी वेबसाइट के यूआरएल में सिक्योर मोड (https) में नहीं है तो वहां से आप शॉपिंग ना करें।
  • किसी के द्वारा भेजे गए लिंक पर कोई ऑनलाइन भुगतान ना करे ।
  • रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट या किसी और सार्वजनिक जगह पर मिले Wifi नेटवर्क से खरीदारी और किसी प्रकार की लेन-देन ना करें।
  • शॉपिंग साइट की स्पेलिंग अछे से जांच ले ।
  • कैश ऑन डिलिवरी के विकल्प को तव्वज्जो दें ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1