हरियाणा के रण में अब बचे हैं सिर्फ 1168 योद्धा

Haryana Assembly Election 2019 हरियाणा विधानसभा के चुनावी मैदान में दोदो हाथ करने के लिए बचे हैं सिर्फ 1168 योद्धा…जी हां चुनावी रण की तस्‍वीर पूरी तरह से साफ हो चुकी है। बता दें कि नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन 523 प्रत्याशियों ने अपने परचे वापस लिए। अब विधानसभा की 90 सीटों के लिए चुनाव मैदान में 1168 प्रत्याशी बचे हैं। अलग अलग दलों के बागियों ने भी काफी संख्‍या में अपने नामांकन वापस ले लिये हैं, हालांकि इसके लिए दिग्गजों के पसीने छूट गए। हिसार में सर्वाधिक 118 उम्मीदवार और पंचकूला में सबसे कम 24 उम्मीदवार मैदान में हैं।

वहीं टिकट कटने से नाराज होकर पत्नी अनीता का पर्चा भराने वाले बीजेपी विधायक उमेश अग्रवाल ने अंतिम क्षणों में नामांकन वापस ले दिया। रेवाड़ी में बीजेपी अपने विधायक रणधीर कापड़ीवास को नहीं मना पाई। अब वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। वहीं, जजपा के तीन उम्मीदवारों ने बीजेपी में शामिल होते हुए नामांकन वापस ले लिया। हिसार में सर्वाधिक 118 उम्मीदवार बचे हैं, जबकि पंचकूला में सबसे कम 24 उम्मीदवार मैदान में हैं। नामांकन की समय-सीमा खत्म होने के बाद निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए।


देश में विधानसभा चुनावों के लिए 21 अक्टूबर को वोटिंग होनी है, जबकि नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे। उम्मीदवारों के नाम सामने आने के बाद अब चुनाव प्रचार जोरों पर होगा। 19 अक्टूबर को चुनाव प्रचार थम जाएगा। बता दें कि इस बार कुल 1846 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा था जिनमें छंटनी के दौरान 345 उम्मीदवारों की दावेदारी निरस्त हो गई। पिछले विधानसभा चुनाव में 1351 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1