ट्रम्प ने तुर्की को दी चेतावनी, हदें पार की तो कर देंगे बर्बाद…

ईरान से टकराव के बीच अमेरिकी राष्टपति डोनाल्ड ट्रम्प ने तुर्की को बेहद सख्त लहजे में चेतावनी दी है। अमेरिकी राष्टपति ने कहा, अगर तुर्की ने कोई हिमाकत करने की कोशिश की तो उसे बर्बाद कर दिया जाएगा। टंप की यह धमकी उन खबरों के बाद आई है जिनमें कहा आशंका जतायी गई है कि उत्तरी सीरिया से अमेरिकी फौज के हटने के बाद तुर्की यहां सीमा पर मौजूद कुर्द लड़ाकों पर हमला कर सकता है। कुर्द लड़ाके अमेरिकी फौज के लिए काफी अहम हैं, क्योंकि सीरिया में वह आईएसआईएस के खिलाफ लड़ाई प्रमुख सहयोगी रहे हैं। जबकि तुर्की ने कहा है कि वह सीमा के करीब मौजूद कुर्द लड़ाकों पर हमले के तैयार है। ऐसे में अमेरिका और तुर्की के बीच तनाव बढ़ने के आसार गहरा गए हैं। बता दें कि सोमवाार से अमेरिकी ने सीरिया की उत्तर पूर्वी सीमा से अपनी फौज को हटाने का काम शुरू कर दिया है।

हालांकि टंप के रिपब्लिकन सहयोगी उनके इस फैसले से सहमत नहीं हैं। डेमोक्रेटिक सदस्य नैंसी पेलोसी और रिपब्लिकन मिच मैकोनल ने इसे खतरनाक और उतावला कदम बताया है। ट्रम्प ने सोमवार को अपने निर्णय का बचाव करते हुए कहा, तुर्की ने अगर हदें पार की तो यह उसके लिए अच्छा नहीं होगा। हम उसकी अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर देंगे।

उत्तर पूर्वी सीरियाई सीमा से हट रही अमेरिकी सेना

उत्तर पूर्वी सीरिया से अमेरिकी सेना को हटाने संबंधी घोषणा व्हाइट हाउस की ओर से रविवार को की गई है। व्हाइट हाउस की ओर से की गई इस घोषणा का कानून बनाने वाले द्विदलीय समूह ने भी आलोचना की है। आशंका है कि इस फैसले के बाद तुर्की की ओर से कुर्द के नेतृत्व वाली सेनाओं पर हमले किए जा सकते हैं। कुर्द नेतृत्व वाली सेना अमेरिका की लंबे समय तक सहयोगी रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1