गुजरात के एक केमिकल फैक्ट्री में आज तड़के आग लगाने की खबर सामने आई। बता दें ये आग गुजरात के आनंद जिले में एक केमिकल फैक्ट्री में लगी। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते आग ने पूरी केमिकल फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस को सूचना मिलते ही दमकल की 15 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। स्थानीय पुलिस के मुताबिक फिलहाल इस वक्त आग बुझाने का काम जारी है लेकिन आग इतनी भयानक है कि उस पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। वहीं पुलिस का ये भी कहना है कि जिस वक्त आग लगी उस दौरान फैक्ट्री के अंदर कितने लोग मौजूद थे इस बात का पता अभी नहीं चल पाया है। इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
