आगामी चुनावों के मद्देनज़र पुलिस प्रशाषन मुस्तैद

विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व तैयारी के मद्देनजर पूर्णिया रेंज के आईजी विनोद कुमार ने शुक्रवार को नगर थाना में अररिया अनुमंडल क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की।इसमें एसपी धूरत सायली, एसडीपीओ पुष्कर कुमार सहित अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानों के एसएचओ शामिल हुए। बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही फरार वारंटियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया।

आईजी ने कहा कि निर्दोष लोग को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका पुलिस पदाधिकारी ख्याल रखें। इस दौरान सभी थाना का डाटा कम्प्लीट है नहीं इसकी जानकारी ली। फरार अभियुक्तों को गिरफ्तारी करने का भी निर्देश एसपी को दिया गया है। निर्दोष लोग फंसे नहीं इसका भी पूरा ख्याल रखने का निर्देश दिया गया है। आईजी ने कहा कि चुनाव में पुलिस की अहम भूमिका होती है। चुनाव पूर्व वांछितों पर कार्रवाई से लेकर बूथों के सत्यापन के साथ ही सुरक्षा का सारा दारोमदार पुलिस के जिम्मे होता है। ऐसे में थानेदार अलर्ट रहे और चुनाव पूर्व होने वाली कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दें। बैठक में इंस्पेक्टर वैद्यनाथ प्रसाद,नगर थाना अध्यक्ष किंग कुंदन, महिला थानाध्यक्ष रीता कुमारी, ताराबाड़ी थानाध्यक्ष आदित्य चौधरी, रानीगंज थानाध्यक्ष श्याम नंदन यादव, बौसी थानाध्यक्ष साजिद आलम आदि मौजूद थे।

शहर के चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी: पूर्णिया रेंज के आईजी विनोद कुमार से स्वर्ण व्यवसायियों ने शहर के सभी चौक चौराहो पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की। व्यवसाइयों ने आईजी को दिये आवेदन में कहा कि सुरक्षा दृष्टिकोण से शहर के हर चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाना जरूरी है।इससे आपराधिक घटनाओं में कमी तो होगी ही साथ ही क्राइम की समीक्षा करने में भी काफी मदद मिलेगी। स्वर्ण व्यवसायी संघ के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष जतन भाटिया, भावेश कुमार, गुड्डू कुमार आदि ने बताया कि नगर थाना में पहुंचे आईजी को एक आवेदन दिया गया है। जिसमें सुरक्षा दृष्टिकोण से हर चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का आग्रह किया गया है। वह किसी प्रकार की जिले में क्राइम होता है तो सीसीटीवी कैमरा से भी काफी मदद लिया जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1