Covid 19 third wave threat

Covid-19 Third Wave: त्योहारी सीजन के बाद होगी तीसरी लहर की दस्तक! जानिए विशेषज्ञों को क्यों सता रही है चिंता

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के वायरस के 14,313 नए मामले सामने आये हैं. वहीं कोरोना से 549 लोगों की मौत हुई है. जबकि, 13,543 लोग कोविड से ठीक होकर घर को लौट गये हैं. हालांकि बीते दिनों की तुलना में आज कोरोना के आंकड़ों में कमी आयी है, लेकिन अभी भी कोरोना के नये मामले 10 हजार से काफी ज्यादा है. वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 5 सौ के ऊपर है.

क्या तीसरी लहर की आहट है: देश में इन दिनों कोरोना केस में इजाफा हो रहा है. ऐसे में कई एक्सपर्ट यह अंदेशा जता रहे है को देश में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है. वहीं, देश के कई राज्यों में कोरोना के नये वेरिएंट की दस्तक के बाद से भी तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है. बता दें, महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल, जम्‍मू-कश्‍मीर और तेलंगाना में कोविड का नया वेरिएंट एवाई 4.2 की दस्तक है.

जानकारों की कहना है कि कोरोना के यह नया वेरिएंट कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट से ताल्लुक रखता है. एवाई 4.2 वेरिएंट डेल्टा प्सल वेरिएंट कैटेगरी का है. हालांकि जानकारों का कहना है कि अभाी कोरोना के इस वेरिएंट की जांच चल रही है. आने वाले समय में ही पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी. गौरतलब है कि भारत में इस साल कोरोना की दूसरी लहर के लिए कोरोना का डेल्टा वेरिएंट जिम्मेदार था. जिसमें देश में भयंकर तबाही मचाई थी.

देश में कोरोना के कितने मामले: गौरतलब है कि देश में कोरोना के 3 करोड़ 42 लाख 60 हजार 4 सौ 70 कोरोना के कुल मामले हैं. जिसमें 1 लाख 61 हजार 5 सो 55 सक्रिय मामले हैं. वहीं, कोरोना से अबतक 3 करोड़ 36 लाख 41 हजार 1 सौ 75 लोगों की रिकवरी हो चुकी है. जबकि इससे 4 लाख 57 हजार 7 सो 40 लोगों की जान जा चुकी है.

कितने लोगों का हुआ वैक्सीनेशन: एक तरफ देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर अबतक देश में 1,05,43,13,977 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है. लेकिन सबसे बड़ी बात है कि इनमें करीब 11 करोड़ ऐसे लोग हैं, जिन्‍होंने वैक्सीन की तय तारीख के बाद भी दूसरी डोज नहीं ली है.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1