rjd-prepares-blueprint-to-make-tejashwi-yadav-the-chief-minister

लालू यादव ने तेजस्वी को बताया अपना उत्तराधिकारी, तेज प्रताप के लिए कही ये बात…

Bihar Political News: तेजस्वी यादव और तेज प्रताप के बीच वर्चस्व की चल रही लड़ाई को लालू प्रसाद यादव साफ कर दिया है. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को साफ तौर पर कहा कि तेजस्वी ही उनके उत्तराधिकारी होंगे. सभी लोगों ने तेजस्वी को स्वीकार किया है. लालू प्रसाद ने यह भी कहा कि दोनों भाइयों (तेजस्वी व तेजप्रताप) में अच्छा चल रहा है… भाई-भाई एक साथ हैं.

RJD अध्यक्ष ने यहां एक निजी चैनल से बातचीत में राजद में तेज प्रताप के हालिया बयान और उनके असंतोष के बारे में ये बातें कहीं. लालू प्रसाद ने अपने ‘विसर्जन’ वाले कमेंट पर कहा कि इसका मतलब गोली मरवाना नहीं होता है. ‘भकचोन्हर’ शब्द भी कोई गाली नहीं है. लालू प्रसाद ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हम काहे गोली मरवायेंगे. सहानुभूति के लिए ऐसी बातें बोली जा रही हैं.

RJD सुप्रीमो ने कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर कहा है कि मत समझिए कि जनता पैसे पर बिकेगी. NDA के पास दारू बेच कर, बांध तोड़-तोड़ कर और जनता को लूट कर बनाया हुआ पैसा है. जनता पैसे भी ले लेगी, एक वोट भी नहीं देगी. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.

प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस से हमारा गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर है. स्थानीय स्तर पर गठबंधन प्रदेश कांग्रेस ने तोड़ा है. उन्हें जल्दी ही अपनी असलियत का पता चल जायेगा. उन्हें अगर यह सीटें दे दी जाती, तो महागठबंधन दोनों सीटें हार जाता. उन्होंने साफ किया कि हम दोनों सीटें जीतेंगे . बाद में सरकार भी बनायेंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1