Tech news

Twitter पर नए फीचर्स की लगने वाली है झड़ी, जानें कब से ये सब करने को मिलेगा

माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (TWITTER) को जब से बिजनेसमैन एलन मस्क ने खरीदा है तब से लगातार इसमें एक से बढ़कर एक बदलाव हो रहे हैं। इस बीच नए साल पर भी एलन मस्क ने ट्विटर (TWITTER) पर कई नए फीचर्स के आने की घोषणा की है। ये फीचर्स अगले हफ्ते की शुरुआत से ही धीरे-धीरे लाइव होने शुरू हो जाएंगे। एलन मस्क ने ट्वीट के जरिए बताया कि यूजर्स को क्या कुछ नया मिलेगा।
ट्वीट में कही ये बात

एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा ‘रिकमेंडिड वर्सेस फॉलो ट्वीट के बीच शिफ्ट करने के लिए ईजी स्वाइप राइट/लेफ्ट, बुकमार्क बटन और लॉन्ग फॉर्म ट्वीट जैसे नए फीचर्स जल्द ट्विटर पर लाइव होंगे। उन्होंने बताया कि ईजी स्वाइप राइट/लेफ्ट फीचर इस सप्ताह के अंत तक रोल आउट हो जाएगा जबकि बुकमार्क बटन उसके अगले सप्ताह और लॉन्ग ट्वीट्स फरवरी के शुरुआत से लोग कर पाएंगे। एक बार जब लॉन्ग ट्वीट्स ट्विटर (TWITTER) पर लाइव हो जाएगा तब से फिर ये प्लेटफार्म माइक्रो ब्लॉगिंग की कैटेगरी से हट जाएगा। अभी आप ट्विटर (TWITTER) पर केवल 280 कैरेक्टर के ही ट्वीट कर सकते हैं।

अपडेट के बाद ट्वीटर पर लिख पाएंगे इतने शब्द

ट्विटर (TWITTER) के सीईओ एलन मस्क ने इस बात की जानकारी पहले शेयर की थी कि ट्विटर की कैरेक्टर लिमिट 280 कैरेक्टर से बढ़कर 4000 कैरेक्टर की जाएगी। अब ये जानकारी भी सामने आ गई है कि ये सुविधा कब से लोगों को मिलेगी। फरवरी से लोग लंबे ट्वीट्स ट्विटर (TWITTER) पर कर पाएंगे।

नहीं रुक रहा छटनी का दौर

जब से ट्विटर को एलन मस्क ने अपने हाथों में लिया है तब से हजारों कर्मचारी ट्विटर से निकाले जा चुके हैं।अभी भी ट्विटर (TWITTER) में छटनी का दौर जारी है। रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर (TWITTER) ने अभद्र भाषा और उत्पीड़न के लिए जिम्मेदार इकाई के साथ-साथ ग्लोबल कंटेंट मॉडरेशन को संभालने वाली ट्रस्ट और सुरक्षा टीम में से कई कर्मचारियों की छुट्टी कर दी है।

दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1 Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan | शाहरुख की पठान के साथ सलमान के टीजर की टक्कर, पोस्टर रिवील 200करोड़ की ठगी के आरोपी सुकेश ने जैकलीन के बाद नूरा फतेही को बताया गर्लफ्रैंड, दिए महँगे गिफ्ट #noorafatehi #jaqlein #sukesh