LEADERSHIP QUESTIONED BY 3 CM

BJP के 3 मुख्यमंत्रियों को मोदी-शाह का परचम स्वीकार नहीं- बोले पूर्व IAS, कुछ भी हो यूपी में तो खेला होबे

रिटायर्ड आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह सोशल मीडिया पर अपने बेबाक बयानों के लिए खूब जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए मोदी-शाह पर कमेंट किया है। मोदी-सरकार पर तंज कसते हुए सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि अब यूपी में खेला होबे।

पूर्व आईएएस ने ताना कसते हुए कहा- ‘भाजपा के तीन CMs ऐसे हैं, जिन्हें मोदी-शाह का परचम शायद स्वीकार नहीं? शिखर की इस लड़ाई में सर्वशक्तिमान जोड़ी के वर्चस्व का दायरा सिकुड़ रहा है? बाहर से दिखते सन्नाटे के बीच आती जाती आवाजें कुछ संकेत अवश्य छोड़ रही हैं। चाहे कुछ भी हो, यूपी में तो #खेला_होबे।’

इधर, कांग्रेस पार्टी के एमएलए मुकेश शर्मा ने भी भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष कर लिखा-‘BJP का खेल है फेल! CM बदलना प्रयोग नहीं नाकामियों को छुपाने का खेल है!’ सूर्य प्रताप सिंह के पोस्ट को देख ढेरों लोग इस पर रिएक्ट करने लगे। पूर्व आईएएस को जवाब देते हुए उमेश सिंघल नाम के यूजर बोले- ‘जब से इलेक्ट्रिकल बॉन्ड आए है, हाई कमांड का कंट्रोल बढ़ गया है l यह भी कांग्रेस के पद चिन्हों पर ही चल रहे हैं। राज्य मैं लीडरशिप को उभरने ही नहीं देना l’

शमी शेख नाम के यूजर बोले- लेकिन सर सच्चाई ये भी है कि यूपी की जनता काफी हद तक योगी के काम काज से खुश है। एमडी झालक नाम के यूजर ने कहा- ‘भाजपा को जो दवाई बंगाल में मिली, वही यूपी में भी दी जाएगी। इससे आराम मिलेग: राकेश टिकैत’। सचिन युवराज नाम के यूजर बोले- ‘तीरथ गए, येदुरप्पा गए, अब गए रुपाणी, 22 में जायेंगे योगी 24 में जायेंगे मोदी।’

मिलिंद शाह नाम के शख्स ने कहा- ‘बीजेपी और संघ में हर कोई मोदी-शाह का ही गुणगान कर रहा है। जो लोग विरोध में हैं उन्हें धीरे धीरे ऐसे खत्म किया जा रहा है।’ राजा सिंह नाम के शख्स ने लिखा- ‘यूपी में खेला नहीं खदेड़ा होगा, मोदी योगी जब जाएंगे तब ही अच्छे दिन आएंगे। मोदी योगी है तो मातम ही मातम है।’

बताते चलें, गुजरात की सियासत में उठापटकके बाद मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं भूपेंद्र रजनीकांत पटेल को गुजरात का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1