BJP और इनेलो को लगा बड़ा झटका, इन 3 नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

हरियाणा में भाजपा और इनेलो को कांग्रेस (Congress) ने बड़ा झटका दिया है. भाजपा के दो और इनेलो का एक नेता ने कांग्रेस का दाम थाम लिया है. हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा की अगुवाई में ये नेता कांग्रेस में शामिल हुए हैं. कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं में बीजेपी से टिकट के दावेदार रहे उद्यमी अशोक गोयल मंगालीवाला, ऐलनाबाद से बीजेपी के उम्मीदवार रहे पवन बेनीवाल (Pawan Beniwal), पूर्व सांसद तारा सिंह के बेटे इनेलो नेता कंवरजीत सिंह हैं. बता दें कि पवन बेनीवाल दो बार भाजपा की टिकट पर ऐलनाबाद से चुनाव लड़ चुके है. कुछ माह पहले ही वो भाजपा से अलग हो गए थे.

हालांकि दोनों बार पवन बैनीवाल इनेलो नेता अभय चौटाला के सामने चुनाव लड़कर हार चुके हैं. इनेलो नेता अभय चौटाला ने ऐलनाबाद सीट से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद अब हल्के में विधानसभा चुनाव होना है. ऐलनाबाद में कांग्रेस के प्रत्याशी भरत सिंह बैनीवाल चुनाव लड़ते रहे हैं. ऐसे में अब उपचुनाव में पार्टी किसको प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतरेगी. यह फैसला अब पार्टी ही तय करेगी.

पवन बैनीवाल इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला के सबसे करीबी दोस्त रहे हैं. उन्होंने इनेलो पार्टी को वर्ष 2014 में अलविदा कह दिया था. इसके बाद भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा ने वर्ष 2014 के विधासभा चुनाव में ऐलनाबाद से प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा. इस चुनाव में हार गये. भाजपा ने हारने के बाद हरियाणा बीज विकास निगम का चेयरमैन भी बनाया था.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1