5 STAR SAFETY RATING

टाटा की तीन कारों को मिली है फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग, पंच ने सबको छोड़ा पीछे

टाटा समूह (Tata Group) की टाटा मोटर्स (Tata Motors) अगले सप्ताह बाजार में अपनी नई एसयूवी (SUV) लांच ‘टाटा पंच (Tata Punch)’ करने वाली है। इससे पहले टाटा पंच ने टेस्टिंग में फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग (Five Star Safety Rating) हासिल कर ली है। इस तरह से यह फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली टाटा की तीसरी कार बन गई है।

गाड़ियों की सेफ्टी रेटिंग करने वाली एजेंसी ग्लोबल एनकैप (NCAP) के अनुसार, एडल्ट सेफ्टी (Adult Safety) के पैमाने पर टाटा पंच को 17 में से 16.45 प्वायंट मिले। इसी तरह चाइल्ड ऑक्यूपेंट सेफ्टी (Child Occupant Safety) के मामले में इस एसयूवी ने 49 में से 40.89 प्वायंट हासिल किए। एडल्ट सेफ्टी के मामले में देखें तो टाटा पंच ने सभी को पीछे छोड़ दिया है। ग्लोबल एनकैप ने टाटा पंच के बॉडी शेल को स्टेबल रेट किया है।

चाइल्ड ऑक्यूपेंट सेफ्टी में टाटा पंच को चार स्टार मिले हैं। इससे पहले सिर्फ महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) ही इस पैमाने पर चार स्टार पा सकी थी। एडल्ट सेफ्टी के मामले में इससे पहले टाटा की दो कारें नेक्सन (Tata Nexon) और अल्ट्रोज (Tata Altroz) को भी फाइव स्टार मिल चुके हैं।

आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने अभी टाटा पंच की कीमतों (Tata Punch Price) का खुलासा नहीं किया है। हालांकि बाजार विश्लेषक इसकी शुरुआती कीमत साढ़े पांच लाख रुपये के आस-पास होने का अनुमान जाहिर कर रहे हैं। कंपनी इसके चार वैरिएंट एक्सई, एक्सएम, एक्सटी और एक्सजेड पेश करने वाली है। यह कार सात रंगों में उपलब्ध होगी। टॉप वैरिएंट की कीमत नौ लाख रुपये के आस-पास रह सकती है।

टाटा मोटर्स ने अपनी इस नई एसयूवी की बुकिंग (Tata Punch Booking) चार अक्टूबर से ही शुरू कर दी है। इसे 21 हजार रुपये देकर बुक किया जा सकता है। कंपनी दिवाली से पहले टाटा पंच की डिलीवरी शुरू कर सकती है।

कंपनी ने इसे अल्फा (ALFA) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इसमें 1.2 लीटर का 3 सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 85bhp पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और AMT विकल्प दिए गए हैं। इसमें 7 इंच का हरमन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, iRA Connected Car Technology, 90 डिग्री ओपनिंग डोर, ऑटो हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर्स, क्रूज कंट्रोल, 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्ज जैसे फीचर दिए गए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1