Lalu Yadav News

दिल्ली से लौटे तेजस्वी, कहा- लालू बिहार आने के लिए बेताब, बिहार की जनता उपचुनाव में NDA को हराकर मनाएगी दशहरा

शनिवार को दिल्ली दौरे से पटना लौट आए हैं. पटना लौटते ही उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) बिहार आने को बेताब हैं. साथ ही तेजस्वी यादव ने पटना पहुंचते ही NDA पर एक बार फिर से हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता असल दशहरा उपचुनाव (Bihar Assembly By Election) में NDA को हराकर मनाएगी. बिहार में जिस तरह अफसरशाही, भ्रष्ट्राचार और बेरोजगारी चरम पर है उससे जनता अब उब चुकी है. इसलिए इस बार बिहार की जनता कुशेश्वरस्थान और तारापुर में सरकार को आइना दिखाने का काम करेगी. वहीं इस दौरान तेजस्वी यादव ने बताया कि वह आज शाम पटना से तारापुर के लिये रवाना होंगे और अगले तीन दिनों तक तारापुर में रहकर वहां की जनता से RJD प्रत्याशी को जीत की माला पहनाने की अपील भी करेंगे.

तेजस्वी ने कहा कि इसके बाद फिर वहीं से कुशेश्वरस्थान जाएंगे और वहां पर भी अपने प्रत्याशी के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील करेंगे. तेजस्वी ने उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में हम हवाई मार्ग से भी चुनावी दौरा करेंगे.

लालू प्रसाद यादव भी जल्द ही बिहार आना चाहते हैं इस बात का खुलासा खुद उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने आज पटना एयरपोर्ट पर किया. तेजस्वी ने कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव भी बिहार आने को बेताब हैं. लेकिन, उनकी सेहत का ध्यान रखना भी हमलोगों का काम है. डॉक्टरों से हम लोगों ने सलाह लिया है, जैसे डॉक्टर कहेंगे वैसा हम लोग करेंगे. इधर कन्हैया के द्वारा उपचुनाव में प्रचार करने को लेकर पूछे गए सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि लोग प्रचार में जाते हैं, इसमें कोई नई बात नहीं है.

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यह उपचुनाव वैसे तो कई मायने में अहम है लेकिन बात सत्तापक्ष और विपक्ष की करें तो उपचुनाव इन दोनों ही पक्षों के लिये नाक की लड़ाई बनती जा रही है. दोनों ही तरफ के लोग इस उपचुनाव में अपने प्रत्याशियों को जीत दिलवाने के लिये जी लगाए हुए हैं. वैसे इस उपचुनाव के परिणाम आने के बाद ही साफ होगा कि कौन जनता के दिल में अभी भी अपनी जगह बरकरार रखा है और किसने वापस से जगह पा ली है.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1