Nepotism को लेकर उठे सवालों को लेकर सोनम और सोनाक्षी ने किया ट्वीट, लोगों ने किया ट्रोल

सुशांत सिंह राजपूत की आकस्मिक मौत से हर कोई चकित है। सबके मन में यही सवाल उठ रहे हैं कि आखिर सुशांत ने इतना भयानक कदम क्यों उठाया। सोशल मीडिया पर सुशांत के चाहने वालों की पोस्ट एवं स्टेट्स ट्रेंड कर रहे। फिल्मी दुनिया के लोग ट्वीट के जरीए सुशांत को श्रद्धांजली देते नजर आ रहे हैं। करण जौहर, शाहरुख खान, ऋतिक रौशन, धर्मेंद्र से लेकर देश के PM नरेंद्र मोदी ने भी सुशांत कि मौत पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है। सुशांत के समकालीन अभिनेता और अभिनेत्रियों में आलिया भट्ट, वरूण धवन, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, राजकुमार राव, कार्तिक आर्यन जैसे कलाकारों ने भी दिवंग्त अभिनेता को श्रद्धांजली व्यक्त कि है।

सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिज्म (Nepotism) को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। खासकर करण जौहर जैसे फिल्मकार पर लोगों ने निशाना साधना शुरू कर दिया है। अभिनेत्री कंगना राणाउत (Kangana Ranaut) कहती हैं कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं कि ये प्लांड मर्डर है। सुशांत का काम बहुत सराहनीय रहता था, पर बॉलीवुड में गली ब्वॉय जैसी फिल्मों को बढ़ावा मिल रहा है, जबकी सुशांत की फिल्म छिछोरे सुपरहिट होने के बाद भी कोई अवार्ड नहीं जीत पाई।

कंगना ने कहा, ‘सुशांत (Sushant Singh Raput) ने बड़ी-बड़ी फिल्में की हैं। ‘छिछोरे’ अगर किसी स्टार किड ने की होती तो उन्हें बहुत बड़ा स्टार माना जाता। जब करण के एक करीबी की वेडिंग थी तो उसमें सुशांत को क्यों नहीं बुलाया गया? सुशांत को इज्जत क्यों नहीं दी गई? अपनी पार्टीज में कभी नहीं बुलाया। उन्हें एकदम से डिस्क्रेडिट करके रखा। वह भी उस इंसान पर जो ‘धोनी’ और ‘छिछोरे’ जैसी अच्छी और सक्सेसफुल फिल्में दे चुका है। इंसान तो सोच में पड़ गया होगा कि यार आखिरकार खुद को प्रूव करने के लिए अब और क्या करना होगा?’

नेपोटिज्म पर उठते सवालों से अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने ट्विट किया है, जिसको लोग काफी ट्रोल कर रहे हैं। सोनम ने ट्विट के जरीए लिखा है एक प्रेमिका, पूर्व प्रेमिका, परिवार, किसी की मौत के लिए सहयोगियों को दोषी ठहराना अज्ञानता है। सोनम के इस ट्वीट पर लोग उनको ट्रोल करना शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा है कोई भी प्रेमिका और पूर्व को दोष नहीं दे रहा है, हर कोई का नेपोटिज्म को आरोप लगा रहा है। एक यूजर ने लिखा मैं सिर्फ बॉलीवुड के नेपोटिज्म और पाखंड को जिम्मेदार ठहराता हूं … यही एकमात्र कारण है।

सोनम के अलावा अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने नेपोटिज्म पर सवाल उठने पर ट्वीट का सहारा लिया है। सोनाक्षी ने लिखा है कुछ लोग सिर्फ घृणित हैं और हमेशा रहेंगे। उन्होंने ये भी लिखा है कि कुछ लोग हमारे क्षेत्र के कलाकार की मौत पर पब्लिसिटी लेना चाह रहे हैं। सोनाक्षी के ट्वीट पर लोगों ने उन्हें भी ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा है ये लगा कंगना का तीर निशाने पर। इसके अलावे एक यूजर ने लिखा है सच को कितना छिपाओग वो एक न एक दिन तो बाहर आता ही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1