Surya Grahan 2025

Surya Grahan September : इस सितंबर को कब और कहां दिखेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण ?

Surya Grahan September 21: इस साल सितंबर में दो ग्रहण लगेंगे. पितृ पक्ष की शुरुआत जहां 7 सितंब को चंद्र ग्रहण से होगी तो वहीं 21 सितंबर को इसका समापन सूर्य ग्रहण से होगा. एक महीने में दो ग्रहण बहुत दुर्लभ देखने को मिलते हैं. चंद्र ग्रहण तो भारत में दिखाई देगा.

क्या साल का आखिरी सूर्य ग्रहण भी भारत में दिखाई देगा, कितनी बजे लगेगा आंशिक सूर्य ग्रहण, इसे कहां देख पाएंगे आइए जानते हैं.

21 सितंबर को कब दिखेगा सूर्य ग्रहण ?

सर्व पितृ अमावस्या पर इस साल सूर्य ग्रहण का साया मंडरा रहा है. 21 सितंबर को लगने वाला आंशिक सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार रात 10:59 से शुरू होगा और देर रात 03:23 पर समाप्त होगा. उसके बाद सूर्य ग्रहण का मोक्ष हो जाएगा. ये सूर्य ग्रहण कन्या राशि और उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में लगेगा. इस ग्रहण की अवधि कुल 4 घंटे 24 मिनट की होगी.

भारत में सूर्य ग्रहण का प्रभाव

साल का आखिरी आंशिक भारतीय समयानुसार रात में लगेगा, इसलिए ये भारत में दृश्य नहीं होगा, इसलिए यहां इसका सूतक काल, नियम मान्य नहीं होंगे. आंशिक सूर्य ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है, लेकिन वे पूरी तरह से सीधी रेखा में नहीं होते हैं, और चंद्रमा सूर्य को केवल आंशिक रूप से ढकता है.

कहां-कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण

21 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, फिजी, अटलांटिका महासागर न्यूजीलैंड में दिखाई देगा.

आंशिक सूर्य ग्रहण कैसे देख सकते हैं ?

सूर्य ग्रहण की खगोलिया घटना को देखने के लिए कई लोग बेताब होते हैं, लेकिन इसे नंगी आंखों से देखना हानिकारक हो सकता है. सूर्य की किरणें आंखों को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है, इसलिए इसके लिए स्पेशल ग्लास या फिल्टर का इस्तेमाल करें. किसी कैमरे में इसका फोटो न लें, डिवाइस पर भी असर पड़ सकता है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1