fuel Crisis in Sri Lanka

Sri Lanka Crisis :श्रीलंका में और खराब हो सकती है स्थिति,विक्रमसिंघे ने लोगों से कहा- चुनौतियों का सामना करने के लिए रहें तैयार

Sri Lanka Crisis : श्रीलंका (Sri Lanka) के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) ने सोमवार को कहा कि देश को जरूरी आयात के भुगतान के लिए अगले कुछ दिनों में विदेशी मुद्रा के तौर पर 7.5 करोड़ डालर सुरक्षित करने की जरूरत है क्योंकि देश ईंधन और दवाओं की कमी से जूझ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) ने राष्ट्र के नाम एक संबोधन में कहा कि अगले कुछ महीने हम नागरिकों के जीवन के सबसे कठिन दिन होंगे। हमें आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए खुद को तैयार करना चाहिए।


रिपोर्ट के मुताबिक रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) ने कहा कि इस समय श्रीलंका की अर्थव्यवस्था बेहद अनिश्चित है। पूर्व सरकार के बजट में SLR 2.3 ट्रिलियन, SLR 1.6 ट्रिलियन का राजस्व का अनुमान है। इस वर्ष के लिए अनुमानित सरकारी व्यय SLR 3.3 ट्रिलियन है। हालांकि ब्याज दरों में वृद्धि और पूर्व सरकार के अतिरिक्त व्यय के कारण कुल सरकारी व्यय SLR 4 ट्रिलियन है। वर्ष के लिए बजट घाटा SLR 2.4 ट्रिलियन है। यह राशि जीडीपी के 13 फीसद के बराबर है।


रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) ने कहा कि आज कैबिनेट ने ट्रेजरी बिल जारी करने की स्वीकृत सीमा को 3 हजार बिलियन से बढ़ाकर 4000 बिलियन करने के लिए संसद में एक प्रस्ताव पेश करने का निर्णय लिया गया है। विक्रमसिंघे ने कहा कि एक चौथाई बिजली तेल से पैदा होती है। इसलिए संभावना है कि दैनिक बिजली कटौती दिन में 15 घंटे तक बढ़ जाएगी। हालांकि हमने इस संकट को टालने के लिए इंतजाम किया है। उपभोक्ताओं को गैस उपलब्ध कराने के लिए सरकार को तुरंत 20 मिलियन अमेरिकी डालर की जरूरत है।


रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) ने कहा कि मौजूदा वक्‍त में हम कई गंभीर चिंताओं का सामना कर रहे हैं। पेट्रोल पंपों पर लग रही लंबी कतारों से राहत पाने के लिए हमें अगले कुछ दिनों में लगभग 75 मिलियन अमेरिकी डालर की जरूरत होगी। फिलहाल हमारे पास सिर्फ एक दिन के लिए पेट्रोल का स्‍टाक है। हालांकि आज आई डीजल की खेप से इसकी कमी कुछ हद तक दूर हो जाएगी। मैं श्रीलंकाई (Sri Lanka) एयरलाइंस का निजीकरण करने का प्रस्ताव करता हूं जो व्यापक रूप से घाटे में चल रही है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1