गोपालगंज में बम विस्फोट से दहल उठा इलाका, लोगों में दहशत, जांच में जुटी पुलिस

बिहार के गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 में कूड़े की ढ़ेर में भीषण धमाका हुआ है. इस विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि पूरा इलाका दहल उठा और पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई. धमाके की वजह से जहां पर ब्लास्ट हुआ वहां पर करीब दो फुट गड्ढा बन गया है. अच्छी बात यह है की धमाके के वक्त मौके पर कोई मौजूद नहीं था. जिस कारण से किसी भी तरह की जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

घटनास्थल पर चारों तरफ बारूद
विस्फोट के संबंध में बताया जा रहा है की धमाके के बाद घटनास्थल पर चारों तरफ बारूद बिखरा हुआ था. स्थानीय लोगों के मुताबिक पहली बार इस तरह का बम धमाका हुआ है जिस कारण से पूरा इलाका थर्रा गया है. पुलिस को इसकी सूचना दी गई है, स्थानीय लोगों का कहना है कि सूचना देने के बाद देर बाद तक पुलिस नहीं पहुंची थी. पहली बार हुए इस तरह के धमाके से लोगों में दहशत का माहौल है.

काफी देर तक नहीं पहुंची थी पुलिस
स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि धमाका इतना तेज था कि काफी दूर तक इसकी आवाज सुनायी दी. धमाके के काफी देर बाद तक भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी. धमाके के बाद मौके पर बारूद देखा गया है. पुलिस के पहुंचने के बाद मामले की जांच की जा रही है. धमाके की जांच के लिए मुजफ्फरपुर से एफएसएल की टीम को बुलाया गया है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1